(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र-2025 का अवलोकन किया। यह जानकारी संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अभिनव ने दी। इस प्रतिनिधिमंडल में संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभिनव, गौरव कुमार और सुनिता के साथ जनसंचार के एम.ए. अंतिम वर्ष और एम.ए.सी अंतिम वर्ष विद्यार्थीगण सम्मिलित हैं। इस अवसर पर जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर महासिंह पूनिया ने कहा कि संसदीय और विधायिका की रिपोर्टिंग करना पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है।

संसदीय और विधायिका की रिपोर्टिंग करना पाठ्यक्रम का एक हिस्सा : प्रोफेसर महासिंह

उन्होंने कहा कि इस शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों में भारतीय राजनीति, प्रशासनिक व्यवस्था, बजट प्रस्तीकरण की प्रक्रिया, विधानपालिका की प्रक्रिया की समझ विकसित होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण जनसंचार संस्थान के विद्यार्थीगण प्रत्येक बजट सत्र के दौरान करते रहें हैं जिससे जनसंचार संस्थान और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य को बल मिलता है। संस्थान के विद्यार्थियों और संस्थान का चहुमंखी विकास मुख्य उदेश्य है और इसी से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और समाज को प्रतिभावान पत्रकार मिलेगे जो सशक्त समाज निर्माण में अपनी उम्दा लेखन शैली से करेगे।

यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार