इशिका ठाकुर, Kurukshetra News:
पुराना बस स्टैंड के नजदीक अंचला चौक स्थित एक मकान में एक व्यक्ति का शव बरामद मिला। पता चला है कि शव पिछले 15-20 दिनों से पड़ा है। इसमें से बदबू आ रही थी। पड़ोसियों को जब महसूस हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस थाना को दी। पुलिस की टीम ने जांच की और छत के रास्ते कमरे का दरवाजा तोड़ा। शव की हालत ऐसी थी कि पहचाना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस ने लिया जायजा, घरवालों को किया सूचित
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई की एक घर से बदबू आ रही है। उन्होंने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया। छत के रास्ते कमरे का दरवाजा तोड़ा। मृतक के घरवालों को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत