Kurukshetra News : दबखेड़ी और पटियाला बैंक कॉलोनी पंहुची डीडी शर्मा की जन आशीर्वाद यात्रा

0
164
Kurukshetra News : दबखेड़ी और पटियाला बैंक कॉलोनी पंहुची डीडी शर्मा की जन आशीर्वाद यात्रा
Kurukshetra News : दबखेड़ी और पटियाला बैंक कॉलोनी पंहुची डीडी शर्मा की जन आशीर्वाद यात्रा
  • भगवान कृष्ण द्वारा दिए गीता ज्ञान के प्रकाश और कर्म के संदेश से प्रेरणा लेकर करेंगे कुरुक्षेत्र की राजनीती को शुद्ध : जय भगवान शर्मा
  • गीता ज्ञान संस्थान, हरि नगर शिवालय, इस्कॉन प्रचार केंद्र समेत कई जगह आयोजित जन्माष्टमी के धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए डीडी शर्मा

डॉ. राजेश वधवा | कुरुक्षेत्र। वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी की जन आशीर्वाद यात्रा के काफिले का गांव दबखेड़ी में जोरदार स्वागत हुआ, यहाँ बाजीगर, सिख और अन्य जातियों के संयुक्त भाईचारे ने जय भगवान शर्मा डीडी को फूल मालाएं पहनाई और अपना समर्थन दिया इसके आलावा पटियाला बैंक कॉलोनी में पूर्वांचल समाज ने डीडी शर्मा को सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाई।

इस मौक़े पर जय भगवान शर्मा डीडी ने अलग अलग जगहों पर आधा दर्जन के करीब बड़ी छोटी जनसभाओं को सम्बोधित किया और जनता जनार्दन से अपने पक्ष में समर्थन और आशीर्वाद माँगा।
उन्होंने अपने भाषण में कहा कि एक व्यक्ति ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ाया दूसरे नें सत्ता में आकर अपना निजी स्वार्थ सिद्ध किया।

अपने निजी स्वार्थ और कुर्सी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, इन्होने बारी बारी दोनों भाइयो नें जनता के हितों से खिलवाड़ किया है।

भगवान कृष्ण का गीता ज्ञान और कर्म संदेश बदलाव का हथियार बनेगा

भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने धर्म के विरुद्ध धर्म की जीत सुनिश्चित करने के लिए गीता का उपदेश दिया. गीता ज्ञान और कर्म की प्रतीक है जो थानेसर में बदलाव का आधार बनेगी. उन्होंने कहा कि यहाँ अब धर्म और अधर्म की लड़ाई निर्णायक दौर में है जनता मेरी कृष्ण रूपी सारथी है।

जनता जनार्दन के आशीर्वाद से पलट जायेगा समीकरण

वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि किसी ने नगर परिषद थानेसर को प्राइवेट प्रॉपर्टी तो किसी ने इनेलो और कांग्रेस को प्राइवेट कंपनी की तरह चलाया इन्होने किसी अन्य समुदाय के नेता को दावेदार के रूप में उभरने नहीं दिया. जिला परिषद मेंबर, सरपंच और चेयरमेन के चुनाव के आलावा बीजेपी, कांग्रेस,इनेलो में मुझे राजनैतिक षड्यंत्र के तहत बर्बाद करने की चालें इन्होने चली, जनता का प्यार और आशीर्वाद मेरी ताकत है, मैं आपकी दुआओं से आपके बीच हूं और यहाँ आपके हक और क्षेत्र के कल्याण के लिए अंतिम सांस तक लडूंगा.

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : अब लड़कों के लिए भी नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना

यह भी पढ़ें : Panipat News : ऊर्जा संरक्षण के लिए पाइट को मिला प्लेटिनम अवॉर्ड