• कंग कॉलोनी, जोगना खेड़ा में डीडी शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत, रिकॉर्ड बना रही जन आशीर्वाद यात्रा

डॉ. राजेश वधवा | कुरुक्षेत्र। वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि कुरुक्षेत्र राजनीतिक दलों से ज्यादा व्यक्ति विशेष को लेकर लोगों में रोष है यही कारण है कि आज हल्के के युवा, बुजुर्ग और माता बहनें उन्हें विकल्प मानकर उनका समर्थन कर रहे हैं।

जय भगवान शर्मा डीडी की जन आशीर्वाद यात्रा का काफिला कांग कॉलोनी में पंहुचा जहां वार्ड 11 के लोगों ने डीडी शर्मा का जोरदार स्वागत किया, यहां स्थित गांव सुंदरपुर में डीडी शर्मा एक बड़ा कार्यक्रम पहले ही आयोजित कर चुके हैं। इसके अलावा गांव जोगना खेड़ा में एससी बीसी और जाट भाईचारे ने डीडी शर्मा को समर्थन और आशीर्वाद दिया।
अपने जन जागरण अभियान के तहत डीडी शर्मा गांव जोगना खेड़ा पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने डीडी शर्मा का जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने जय भगवान शर्मा डीडी को पगड़ी पहनाई।

बीजेपी ने टिकट दिया तो बदल दूंगा क्षेत्र की तस्वीर

डीडी शर्मा ने बीजेपी की टिकट पर दावा जताते हुए जनता द्वारा समर्थन के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मौका दिया तो वे क्षेत्र की तस्वीर बदल देंगे।

जन जागरण नही जन आंदोलन है मेरा मिशन

डीडी ने कहा कि चाहें राजनीति हो या फिर समाजिक भाईचारा जिस जिस ने अति की या तानशाही की उसका अंत उतना ही भयानक होता है, थानेसर को अपनी जागीर समझने वालों को जनता बाहर का रास्ता दिखाएगी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : यूपीएचसी छबियाना ने एक बार फिर किया शानदार प्रदर्शन