Kurukshetra News : सडक़ों पर पालतु पशुओं को बेसहारा छोडऩे वाली डेयरियों को किया जाएगा सील:सुधा

0
87
Dairies that leave animals helpless on the streets will be sealed: Sudha
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के स्थानीय शहरी निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर में कुछ डेयरी संचालक गायों का दुध दोहने के बाद बेसहारा सडक़ों पर छोड़ देते है। इन पशुओं के कारण ही शहरवासियों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ऐसे डेयरी संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के बाद इन डेयरियों को सील किया जाएगा। फिलहाल नगर परिषद के अधिकारियों को इन डेयरी संचालकों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए है।

राज्यमंत्री सुभाष सुधा डेयरी संचालकों को नोटिस जारी करने के दिए आदेश

राज्यमंत्री सुभाष सुधा गत्त देर सायं पटेल नगर न्यू कॉलोनी में मृतक महिला के परिजनों के साथ दुख साझा करने के उपरांत नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। इससे पहले राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने मृतक के परिजनों के साथ दु:ख साझा करते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। सरकार इस दु:ख की घड़ी में उनके साथ है। राज्यमंत्री ने नगर परिषद के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आगामी कुछ दिनों में थानेसर शहर में सडक़ों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं को जल्द से जल्द गौशालाओं में भेजा जाए ताकि भविष्य में पटेल नगर जैसी घटना ना हो सके। इस शहर में कुछ डेयरी संचालक और आमजन अपनी दुध देने वाली गायों को दुध दोहने के बाद सडक़ों पर छोड़ देते है और यह पशु सायं के समय फिर अपने मालिकों के घर पहुंच जाते है। इसके अलावा बाहर से भी लोग पशुओं को शहर की तरफ छोड़ देते है जो कि कानूनन ठीक नहीं है। इस प्रकार के लोगों को अपने पशुओं को अपने डेयरी और घर में ही बांधना चाहिए। इन पशुओं के कारण आमजन की जान जा रही है।

नप सीमा के अंदर करीब 5 डेयरियां कर रही है कार्य, जल्द से जल्द बेसहारा पशुओं को पहुंचाया जाएगा गौशालाओं में

उन्होंने नप अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि सबसे पहले उन डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो अपने पशुओं को सडक़ों पर छोड़ देते है। इसके लिए नगर परिषद नोटिस जारी करें और उसके बाद डेयरियों को सील करने की प्रक्रिया शुरु करे। नगर परिषद के अधिकारियों को सरकार के नियमों की सख्ती से पालना करनी होगी और किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब तक बेसहारा पशु पकड़े नहीं जाते, अपने आप को बचाकर रखे और जो लोग पशुओं को बेसहारा सडक़ों पर छोड़ देते है, वो इस प्रकार का कार्य ना करे। सभी लोग सरकार और प्रशासन का सहयोग करें।

करीब 800 बेसहारा पशुओं को पकड़ेगा नगर परिषद

नगर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभय यादव ने कहा कि थानेसर शहर में एक आंकलन के अनुसार करीब 800 बेसहारा पशु सडक़ों पर घूम रहे है। इन सभी बेसहारा पशुओं को धीरे-धीरे गौशालाओं में भेजा जाएगा। राज्यमंत्री सुभाष सुधा के आदेशानुसार गत्त देर रात्रि से ही बेसहारा पशुओं को पकडऩे का कार्य शुरु कर दिया गया था और शनिवार को करीब 25 बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में भेजा गया और रविवार की दोपहर तक करीब 50 बेसहारा पशुओं को पकड़ा जा चुका है।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा का जगाधरी विधानसभा व यमुनानगर विधानसभा स्तरीय बीएलए 2 का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हुआ 

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा कमेटी के स्पोकसमैन अजराना ने लाव लश्कर समेत थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं : बिसम्बर वाल्मीकि