Kurukshetra News : विधानसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना शुरू होगी प्रात: 8 बजे

0
14
Counting of votes for Assembly General Elections 2024 will begin at 8 am

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि 8 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे चारों विधानसभा क्षेत्रों के तहत पोस्टल बैलट पेपर की मतगणना का कार्य शुरू होगा। मतगणना से सम्बन्धित काउटिंग स्टाफ की रेंडमाइजेशन के माध्यम से नियुक्ति कर दी गई है और उन्हें चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना के तहत कार्यों को करने बारे आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा चुके है। जिला निर्वाचन अधिकारी सोमवार को एनआईसी कॉन्फ्रेंस हाल में काउटिंग स्टाफ की रेंडमाइजेशन उपरांत सम्बन्धित आरओ की बैठक ले रहे थे। इस मौके पर उनके साथ सामान्य ऑब्जर्वर अभिषेक रुहेला व सामान्य ऑब्जर्वर आरएम रेवू और काउटिंग आब्जर्वर अमरसेन वामनरो राने व सुशांत कुमार, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट विशेष तौर पर मौजूद रहे।

मतगणना का कार्य बेहतर समन्वय के साथ करवाना सुनिश्चित करें अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने बैठक के दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम को कहा कि मतगणना से सम्बन्धित चुनाव आयोग की जो हिदायतें है उसकी अनुपालना करते हुए कार्यों को करवाना सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में सामान्य आब्जर्वर की अध्यक्षता में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ है,जिसके लिए चुनाव डयूटी से जुड़े अधिकारीगण,कर्मचारीगण, पुलिस के साथ-साथ अन्य सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मतदान का कार्य पारदर्शी तरीके से हुआ है,उसी प्रकार मतगणना का कार्य भी पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए हमें कार्य करना है।

उन्होंने कहा कि काउटिंग हॉल की निरंतरता में प्रशासन द्वारा अधिकृत किए गए फोटोग्राफर द्वारा फोटोग्राफी की जानी सुनिश्चित होनी चाहिए। मतगणना से सम्बन्धित जिन्हें अधिकृत किया गया है वे अपने पहचान पत्र साथ लाना सुनिश्चित करे। बिना आईडी कार्ड के किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। अंदर जो भी व्यक्ति प्रवेश करेगा उसकी फिक्सिंग की जानी सुनिश्चित होनी चाहिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने यह भी कहा कि ईसीआई की गाइडलाइन की पालना के तहत सभी कार्य होने चाहिए, राउंड वॉइस स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनें आएं और जो भी स्टाफ इसके लिए लगाया गया है वह वर्दी में होना चाहिए। आब्जर्वर की लिखित सहमति के बाद ही सम्बन्धित आरओ अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के विजय होने की घोषणा करे।

उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया कर्मियों के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के नॉन टीचिंग कल्ब को अस्थाई मीडिया सेंटर बनाया गया है। चुनाव आयोग द्वारा मतगणना से सम्बन्धित मीडिया कर्मियों को जो कार्ड जारी किया गया है उसे सम्बन्धित मीडिया साथी अपने साथ लाए ताकि उन्हें चुनाव मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि काउटिंग हाल में अधिकृत व्यक्ति को ही जाने की अनुमति होगी। वह अपने साथ मोबाईल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ नहीं लेकर जा सकता।

बैठक में रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अमन कुमार, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम विवेक चौधरी,रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कपिल शर्मा, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश डा. रमन गुप्ता, जिला चुनाव तहसीलदार सरला कौशिक, डीआईओ विनोद सिंगला, एडीआईओ भारती व सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

जिला कुरुक्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्र में मतगणना का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए सामान्य आब्जर्वर व काउटिंग आब्जर्वर की अध्यक्षता में काउटिंग स्टाफ की रेंडमाइजेशन का कार्य किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईवीएम से काउटिंग के लिए प्रत्येक मतगणना के लिए 17 टेबल लगाई गई है जिनमें 3 टेबल पोस्टल बैलेट पेपर स्कैनिंग एवं काउटिंग के लिए प्रयोग की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा