- गांव रामशरण माजरा मे आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगट जट्टान के एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली
बाबैन।(Kurukshetra News) आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगट जट्टान के विद्यार्थियों द्वारा 10 एचआरबीएन एनसीसी कुरुक्षेत्र के निर्देशानुसार एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली निकाली। यह रैली रामशरण माजरा गांव से प्रारंभ हुई। स्कूल के प्रधानाचार्य रोबिन कुमार ने कैडेट्स को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देकर रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि भविष्य तभी सुरक्षित रह सकता है जब वर्तमान अच्छा होगा। ऐसे में भविष्य को सुधारने की मुहिम भी हमें अपने हाथों में लेनी होगी। उन्हें शिक्षा के साथ ही अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति भी सक्रियता दिखानी होगी।
कैडेट्स पर्यावरण को सुरक्षित करने से संबंधित स्लोगन वाली तखितयां लेकर रैली में चल रहे थें, जिसमें धरती को बचाने व प्रदूषण रहित करने के संदेश दिए गए। रैली के दौरान कैडेट्स ने पर्यावरण संरक्षण संबंधित नारे भी लगाए। उनके संदेशों के अनुसार निजी कारों की जगह सार्वजनिक वाहनों के प्रयोग से भी पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। रैली का नेतृत्व एनसीसी कोच अशोक कुमार, उनके सहायक प्रदीप कुमार व अध्यापक राजेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
स्कूल के प्रबंधक महोदय सोहनलाल सैनी ने अपने संदेश में एनसीसी कैडेट्स एवं आम जनों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण धरती एवं पूरे जीवन जगत को बचाने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण के लिए यदि हमने अपनी भूमिका तैयार नहीं की तो वह दिन दूर नहीं जब हमें प्रकृति के भीषण प्रकोपों को बार-बार झेलना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Nuh News : मिडे-मील वर्करों को पिछले 4-5 महीनों से मानदेय नहीं मिलने से वह भूखे मरने के कगार पर आये