बाबैन: भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाबैन के हनुमान मंदिर परिसर में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ के गोले छोड़ने वाली पार्टी है जिससे हिमाचल, कर्नाटक व तेलंगाना में सैकड़ों झूठे वादे जनता से करके सरकार बना ली, लेकिन अब वहां पर वायदे पूरे नहीं कर रहे हैं हिमाचल में तो युवाओं को नौकरी देना तो दूर, सरकारी कर्मचारियों को वेतन तक देने के पैसे नहीं है। जिस कांग्रेस ने अपने राज में करोड़ों के घोटाले किए, नेताओं पर भ्रष्टाचार के केस चल रहे हैं जमानत पर चल रहे है जिनके खुद के खाते खराब हैं वो हमारी भाजपा पार्टी से हिसाब मांगते हैं ऐसे नेताओं को जनहितैषी भाजपा से हिसाब मांगते शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर है और तीसरी बार 8 अक्टूबर को हम वापिस सरकार बनाकर आपके बीच आ रहे हैं आप बस कमल के फूल को जीताए बाकी के काम 5 सालों के हमारे पास छोड़ दें। वहीं इस मौके पर निर्दलीय उम्मीदवार राज कुमार सैनी किशनपुरा, जसविन्द्र जास्ट भूखडी व रजनीश ने अपना नामांकन सीएम के पक्ष में उठाते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया। जिनका नायब सैनी ने पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मंडल प्रधान जसविन्द्र सैनी, कौशल सैनी, समाजसेवी अमित सैनी पौंकी, राजीव गुडी, सुरेश कश्यप, सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी, सतबीर मंगोली, विकास शर्मा जलखेड़ी,  किशोरी लाल, डिंपल सैनी, रिंकू कश्यप, सतबीर मंगौली, अमर सिंह नम्बरदार, चन्द्रकान्ता, रीना सैनी, गुरमीत कलाल माजरा व सैकड़ों लोग मौजूद रहे।