(Kurukshetra News) बाबैन। बच्चे देश का उज्जवल भविष्य होते हैं और हमारे गांव की बेटी मुस्कान की तरह लग्न और मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करते हुए गोल्ड मैडल हासिल करके बच्चे अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। उपरोक्त शब्द समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच रामकरण मलिक ने गांव महुवाखेडी की छात्रा मुस्कान पुत्री वकील महोम्मद को एम टैक (जयोलोजी) की परिक्षा में कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी से गोल्ड मैडल हासिल करने पर सम्मानित करने के उपरांत संबोधित करते हुए कहे। इस मौके पर बेटी मुस्कान का सभी ने फुलमालाओं से जोरदार स्वागत किया और पूर्व सरपंच रामकरण मलिकने मोमैंटो के साथ 3100 रूपए देकर मुस्कान को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा ग्रहण करे क्योंकि हमारे बच्चे आने वाले कल का भविष्य हैं।
गांव महुवाखेडी के पूर्व सरपंच रामकरण मलिक ने छात्रा मुस्कान को एम टैक की परिक्षा में गोल्ड मैडल हासिल करने पर किया सम्मानित
उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण करके बच्चे उच्च पदों पर जाएं और अपने साथ अपने नगर और क्षेत्र का एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें तो वे बेटी मुस्कान की तरह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाऐं ताकि जीवन में कामयाबी हासिल कर सकें। पूर्व सरपंच रामकरण मलिकके बेटे अमरदीप मलिक ने भी अस्ट्रेलिया से फोन पर मुस्कान को बधाई दी ।
उन्होंने कहा कि उनके पिता पूर्व सरपंच रामकरण मलिकबच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने में आगे रहते है और गांव का कोई भी बच्चा अगर शिक्षा या खेलों में अब्बल आएगा तो उस बच्चे को वे सम्मानित करेंगे जिससे अन्य बच्चों को भी बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिल सके। इस अवसर पर वकील महोम्मद, पूर्व सरपंच गुरमीत कलालमाजरा, पूर्व सरपंच नछत्तर सिंह नखरोजपुर, सरपंच राजेंद्र कम्बोज, पूर्व सरपंच श्योराम, नैब सिंह, जसविंद्र सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित सभी गण्यमान्य लोगों ने बेटी मुस्कान को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स
यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स