Kurukshetra News : हरियाणा की जनता अब कांग्रेस के इस झूठ से वाकिफ हो चुकी है और 8 अक्टूबर को भाजपा की प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनेगी : नायब सैनी

0
12
Chief Minister Naib Singh Saini
श्री बाला जी धाम मंढोखरा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।

(Kurukshetra News) बाबैन। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज श्री बालाजी धाम मंढोखरा और श्री गुरुद्वारा मंढ़ोखरा साहिब पातशाही नौवीं पहुंचे जहा उन्होंने श्री बाला जी धाम मंढोखरा के पंडित राजेश शर्मा व श्री गुरुद्वारा मंढ़ोखरा साहिब पातशाही नौवीं के बाबा सुरेंद्र सिंह से आशीर्वाद लिया। दोनों धार्मिक स्थानों पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

Chief Minister Naib Singh Saini

इस अवसर पर श्री बाला जी धाम मंढोखरा में उमड़े जनसैलाब द्वारा भारत माता की जय, तीसरी बार भाजपा सरकार के जयघोष से पूरा पंडाल को गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 5 अक्तूबर को लोकतंत्र के पर्व में सबको बढ़ चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों ने तय कर दिया है 8 अक्तूबर को बहुत बड़े मार्जन के साथ तीसरी बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। इसके लिए वे श्री बालाजी धाम मंढोखरा और श्री गुरुद्वारा मंढ़ोखरा साहिब पातशाही नौवीं में आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं। सीएम ने जनता से कहा कि 5 अक्टूबर को जनता भाजपा के कमल के निशान पर वोट डाल दें और फिर बाकी के कामों के लिए चिंता ना करें। उन्होंने कहा कि जनता के कामों की चिंता करने के लिए हरियाणा का बेटा आपका भाई हर समय तैयार मिलेगा।

सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जहां कांग्रेस ने झूठी घोषणाएं करके जनता को बरगलाने का काम किया वहां भाजपा की सरकार ने अपनी की हुई घोषणाओं को सिद्ध करके दिखाया है। कांग्रेस नेता हुड्डा पर भी प्रहार करते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि हुड्डा ने उनसे प्रदेश के विकास कार्यों का हिसाब मांगा तो उनके लिए मैं यही कहता हूं कि जिनके खुद के खाते खराब हैं वो चले हैं दूसरों से हिसाब मांगने। सीएम नायब सैनी ने असंध से कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर कहा कि असंध कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि अगर वह विधायक बन तो पहले अपना घर भरेंगे और बाद में अपने रिश्तेदारों का। इस अवसर पर भाजपा के मंडल प्रधान जसविंदर जस्सी, नायब पटाकमाजरा, दीप सैनी, विकास शर्मा, सुरेंद्र सैनी कुरुक्षेत्र, रिंकू कश्यप, डिम्पल सैनी, कौशल सैनी, सरपंच गुरमीत सिंह, भीम बेरथला, सुरेश हमीदपुर, जोनी रामसरन माजरा, नरेन्द्र गोजरे सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर