(Kurukshetra News) बाबैन। गांव दूधला में भाजपा के बाबैन मण्डल प्रधान विकास शर्मा जालखेड़ी का गांव में पहुंचने पर कपिल पण्डित, महिंद्र शर्मा, श्यो लाल शर्मा, लक्की वर्मा, सोहन पेंटर, सुरेंद्र, राजू वाल्मीकि, जितेंद,्र संदीप, विशाल सहित अन्य लोगों ने फूलमालाऐं डालकर स्वागत किया। गांववासियो को संबोधित करते हुए मण्डल प्रधान विकास शर्मा जालखेड़ी ने कहा की भाजपा सरकार एक ऐसी सरकार है जिसमें हर आम गरीब की सुनवाई होती है और साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी ने गरीब आम व्यक्ति के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई है जिनका फायदा भी जनता ले रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा की धरती से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाते हुए विभिन्न योजनाएं चलाई : विकास जालखेडी

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा की धरती से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाते हुए विभिन्न योजनाएं चलाई गई। उन योजनाओं को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रभावी तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बेटियों के सम्मान बढाते हुए सरकार ने हर क्षेत्र में उनके लिए अवसर प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए खेल और खिलाडिय़ों के लिए बड़ा दिल दिखाया है। प्रदेश के 5 विश्वविद्यालयों में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित होने से युवाओं की खेल प्रतिभा को तराशा जाएगा।

इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाडिय़ों व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागी खिलाडिय़ों को अब स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा और उन्हें 20 लाख रुपए तक के इलाज की बीमा कवरेज मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हर वर्ग के हित को देखते हुए अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए है जिससे जनता को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस

यह भी पढ़ें: Tata Nexon कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जबरदस्त ग्राउंड कलियरैंस और सेफ्टी