Kurukshetra News : थानेसर रेलवे स्टेशन के सामने चौक से टकराई कार, टायर फटा, एलॉय टूटे, एयरबैग खुलने से चालक की बची जान

0
213
Car collided with the square in front of Thanesar railway station, tire burst, alloy broken, driver's life saved due to airbag opening

(Kurukshetra News) कुरूक्षेत्र। शाहाबाद से अपने घर थर्ड गेट की ओर जा रहे एक कार चालक की कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में थानेसर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित भगवान बाल्मिकी चौक से जा टकराई। इस टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला टायर फट गया, एलॉय टूट गया। गनीमत रही कि एयरबैग खुलने के कारण कार चला रहे चालक की जान सुरक्षित रही और किसी को कोई चोट नहीं लगी। उस दौरान आगे पीछे वाहनों का आवागमन भी काफी नाममात्र था अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। बाद में क्रेन को मदद से क्षतिग्रस्त कर को वहा से हटाया गया, तब जाकर यातायात सामान्य हुआ।

कार के मालिक ने बताया कि वह शाहबाद से वापस अपने घर थर्ड गेट की ओर जा रहा था। घर तक पहुंचने ही वाला था कि भगवान वाल्मीकि चौक के पास साइड से जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उसकी कार पहले चौक के आगे लगे रिफ्लेक्टरयुक्त खंबे से जा टकराई फिर चौक में जा लगे गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं लगी।