Kurukshetra News : ग्लोब हेरिटेज में हुआ क्षमता वृद्धि कार्यक्रम का आयोजन

0
91
ग्लोब हेरिटेज में हुआ क्षमता वृद्धि कार्यक्रम का आयोजन
ग्लोब हेरिटेज में हुआ क्षमता वृद्धि कार्यक्रम का आयोजन

(Kurukshetra News) लाडवा। ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में क्षमता वृद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या रीतू सिंगला ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से स्कूल परिसर में एक दिवसीय क्षमता वृद्धि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, नरसिंह दास पब्लिक स्कूल तरावड़ी, संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल लाडवा, सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल, रिपु सदन सिंह गीता विद्या मंदिर, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल कुटेल और दून पब्लिक स्कूल मुखाला सहित 8 स्कूलों के 61 शिक्षकों को एक्टिव लर्निंग का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे ला मोंटेसरी स्कूल कुल्लू की प्रधानाचार्या डॉ ललिता कंवर व डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल हिसार की प्रधानाचार्या डॉ इंदु शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

8 स्कूलों के 61 शिक्षकों को दिया एक्टिव लर्निंग का प्रशिक्षण

जिसका उद्देश्य शिक्षकों को वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार अद्यतन करना है ताकि वो उन परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाकर आने वाली पीढ़ी को उचित प्रकार से तैयार कर सके। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व मुख्य वक्ताओं के स्वागत के साथ किया गया। मुख्य वक्ता डॉ ललिता कंवर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक जीवन को जिस तरह जीता है वही तरीका अधिकतम रूप से बच्चों में स्थानांतरित होता है क्योंकि यह भी एक प्रकार की ऊर्जा है जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्थानांतरित की जा सकती है और वर्तमान के प्रतियोगिता भरे युग में बच्चे को जीवन की सही कलाओं का ज्ञान होना आवश्यक है ताकि वो इस भीड़ में भी खुद को स्थापित कर सके।

मुख्य वक्ता डॉ इंदु शर्मा ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वर्तमान युग में किसी भी कक्षा में बच्चों को पढ़ाना पुराने समय जैसा नही रहा। इसलिए बच्चों को गतिविधियों में शामिल करके एक्टिव लर्निंग की कला होना अत्यंत महत्वपूर्ण तत्व है। जिससे एक इंसान न केवल हर दिन सीखता है बल्कि प्रतिदिन नई चीजों को सीखता हुआ जीवन में सफलता हासिल करता है। जो हमें जीवन में संगठित होने की शिक्षा देता है। स्कूल के एच आर मैनेजर अमित सिंघल ने मुख्य वक्ताओं व सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया। स्कूल की तरफ से मुख्य वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News: कक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का किया आयोजन