Kurukshetra News : पोर्टलों को बंद करने की बात कह कर भूपेंद्र सिंह हुड्डा आम लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को छीनना चाहते है : कैलाश सैनी

0
192
By talking about closing the portals, Bhupendra Singh Hooda wants to snatch away the facilities available to the common people: Kailash Saini
मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रतिनिधि कैलाश सैनी गांव नखरोजपुर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए।

(Kurukshetra News) बाबैन। मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रतिनिधि कैलाश सैनी ने कहा कि कांग्रेस जनविरोधी पार्टी है और उसने आमजन के कल्याण के लिए कभी कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जिन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने से प्रदेश के आम लोगों के अलावा श्रमिकों, मजदूरों और कमेरा वर्ग के लोगों को घर बैठे लाभ मिलता है। बेटियों की शादी के लिए कन्यादान मिलता है, औजारों के रुपये मिलते हैं ऐसे पोर्टलों को बंद करने की बात कह कर भूपेंद्र सिंह हुड्डा आम लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को छिनना चाहते है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जहां भी जाते है कहते है कि कांग्रेस सरकार आने पर सभी पोर्टल और हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) को खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने एचकेआरएन में लगे हुए एक लाख 20 हजार युवाओं की नौकरी को सुरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो भूपेन्द्र हुड्डा हरियाणा कौशल रोजगार निगम को खत्म करके युवाओं को फिर से बेरोजगार बना देंगे।

कैलाश सैनी गांव नखरोजपुर में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अनेक ग्रामीण भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश का आमजन और युवा वर्ग पोर्टल बंद करने की बात करने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अक्टूबर में फिर से घर में बिठा देंगे। उन्होंने लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में वे सभी मिलकर भाजपा को जिताने का प्रण ले ताकि फिर से लोगों की आशाओं और उम्मीदों को पूरा करने वाली नायब सरकार लोगों के जनकल्याण में जुट जाए। इस अवसर पर अनेक ग्रामीण भी उपस्थित रहे।