इशिका ठाकुर, Kurukshetra News:
लाडवा में दो मोटरसाइकिल सवारों ने इंद्री चौक के नजदीक स्थित एक इमिग्रेशन सेंटर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। यूं तो इमिग्रेशन सेंटर पर छात्रों और अभिभावकों का आना-जाना रहता है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
आज गनीमत ये रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस तरह गोलियां चलाने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। सरेबाजार सेंटर पर गोलियां बरसाने से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। मौके पर पहुंचे कुरुक्षेत्र के एएसपी करण गोयल ने बताया कि इस मामले पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अभी गोलियां चलाने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त संस्थान पर गोलियां बरसाई गई, उस समय संस्थान में 400 छात्र थे।
एएसपी बोले-गहन जांच का विषय
एएसपी ने कहा कि मामला फिरौती से जुड़ा लगता है। यह गहन जांच का विषय है। पुलिस जल्द आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी। संस्थान के मालिक राजीव शर्मा में बताया कि जिस वक्त गोलियां चलीं, उस समय वे मौजूद नहीं थे। उनके मैनेजर संस्थान में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े दोपहर के समय भरे बाजार इस प्रकार गोलियां चलाया जाना गंभीर है। उन्होंने कहा कि उनकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं है। वह पिछले 20 साल से लाडवा में काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत