(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कुरुक्षेत्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सरोज बहन ने बताया कि धन्ना भगत पब्लिक स्कूल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर में कार्यक्रम कर बच्चों को नैतिक मूल्यों को जीवन में धारण करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर में पेन्टिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें नेहा (12वीं) ने प्रथम, कोमल (।। वीं) व शुभम (9वीं) ने द्वितीय तथा रोहित (10वीं) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को बी.के. मधु बहन, बी.के. पुष्पा बहन व स्टाफ सदस्यों ने इनाम के साथ सम्मानित किया।
स्टाफ सचिव सुदेश भारद्वाज व अनिता देवी ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। उधर, धन्ना भगत पब्लिक स्कूल में बी.के. मधु बहन ने कहा कि बच्चे देश का उज्जवल भविष्य है। उन्होंने सभी बच्चों को अच्छा इन्सान बनने व नैतिक मूल्यों को जीवन में धारण करने हेतु प्रेरित किया, ताकि वे अपनी उर्जा का सदुपयोग देश, समाज और कौम के उत्थान और विकास में लगाएं।
उन्होंने बच्चों को सामाजिक बुराइयों का विरोध करने और इस बारे में आमजन को जागरूक करने का भी आह्वान किया, ताकि स्वच्छ व साफ सुथरे समाज की स्थापना का सपना साकार हो सके। इस अवसर पर डा रामनिवास शर्मा अध्यक्ष संस्कृत भारती हरियाणा ने भी बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अहम टिप्स दिए। सभी बच्चों को बी.के. पुष्पा बहन ने मेडिटेशन भी कराया। प्रधानाचार्य नीलम ने ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद किया। सभी विद्यार्थियों व स्टाफ को प्रसाद भी बांटा गया। इस अवसर पर शीतल, सुनीता देवी, मृदुला, नीलम देवी, अन्जु एबीआरसी व रमेश भारद्वाज मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Kurkushetra News : पुष्प वर्षा एवं श्री ब्रह्मा आरती के साथ हुई ब्रह्मोत्सव की संपूर्णता
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…