Kurkushetra News : बी.आर. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हैप्पी क्लासरूम विषय पर कार्यशाला आयोजित

0
118
R. Workshop on Happy Classroom topic organized in International Public School

(Kurkushetra News) कुरुक्षेत्र। बी.आर. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सी.बी.एस.ई. द्वारा निर्देशित कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत हैप्पी क्लासरूम विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में श्रीमती जया भारद्वाज (प्रिंसीपल हंसराज पब्लिक स्कूल, पंचकूला) एवं श्रीमती दिव्या कौशिक भसीन (प्रिंसीपल, माता रुक्मणी राय आर्य सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, शाहबाद) उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में साठ शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण का लाभ उठाया। इस कार्यशाला में उक्त विद्यालय के इलावा अक्षरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, धन्ना भगत पब्लिक स्कूल, पूजा मॉडर्न स्कूल एवं अम्बाला, करनाल और समालखा विद्यालयों के शिक्षकों ने भी भाग लिया। दोनों रिसोर्स पर्सन ने हैप्पी क्लास रूम के लिये पी.पी.टी., लैक्चर एवं लघुकथाओं से शिक्षण दिया। शिक्षकों ने बताया कि यह कार्यशाला सभी के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सर्वसम्मति से प्रधान बने मेवा सिंह