(Kurukshetra News) बाबैन। पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने होली का पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रंग-गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लिया।
होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक : डॉ. पवन सैनी
डॉ. पवन सैनी ने इस मौके पर कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक भी है। उन्होंने रंग, उमंग, प्रेम, उल्लास और सामाजिक समरसता के महापर्व होली की देश एवं प्रदेशवासिओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना कि सभी का जीवन खुशियों के विविध रंगों से परिपूर्ण हो, और सुख, शांति और सद्भावना के आत्मीय रंगों से सराबोर हो।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे सामाजिक समरसता को बढ़ावा दें और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक तरीके से फाग गीत गाए और उत्साहपूर्वक होली मनाई। इस अवसर पर पूर्व मण्डल प्रधान सुरेश कश्यप, कौशल सैनी, सुभाष काशीथल भीम सिंह , रिंकू कश्यप, संजीव सूरजगढ़,गुरमेल सिंह जरनैल सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge आएगा बेहतरीन लुक्स के साथ , देखें फीचर्स
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स