Kurukshetra News : डेरा सच्चा सौदा की आशियाना मुहिम को भाजपा नेता जय भगवान शर्मा उर्फ डीडी ने भी सराहा

0
2028
Kurukshetra News : डेरा सच्चा सौदा की आशियाना मुहिम को भाजपा नेता जय भगवान शर्मा उर्फ डीडी ने भी सराहा
Kurukshetra News : डेरा सच्चा सौदा की आशियाना मुहिम को भाजपा नेता जय भगवान शर्मा उर्फ डीडी ने भी सराहा

(Kurukshetra News) पिहोवा। पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवन प्रेरणा व डेरा सच्चा सौदा के द्वारा चलाए गए मान्यता भलाई के 167 कार्य पर चलाते हुए ब्लॉक पिहोवा की साध संगत के द्वारा गांव फूलगढ़ भेरियां की जरूरतमंद विधवा महिला रिंकी को मकान बना कर दिया जा रहा हैं l

राष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन के महामंत्री विकास गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि फूलगढ़ भेरियां गांव के किसी व्यक्ति ने उन्हें बताया की एक विधवा महिला है जिसके घर में कोई कमाने वाला नहीं है वह बहुत गरीब है और उसका मकान बिल्कुल जर्जर हालत में है जोकि कभी भी गिर सकता है और वह अपनी गुहार प्रशासन को भी लगा चुकी लेकिन उसकी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हुई। फिर उसने अपनी फरियाद डेरा सच्चा सौदा में लगाई उसके बाद उसका मकान जाकर देखा।

दो कमरे एक रसोई और एक बाथरूम उसे महिला को बनाकर दिया जा रहा

इसकी हालत बड़ी ही खस्ता थी फिर क्या था हो गई तैयार डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर सोसाइटी के सेवादारों और उसका मकान बनाने की कर ली तैयारी। जिसमें दो कमरे एक रसोई और एक बाथरूम उसे महिला को बनाकर दिया जा रहा हैं जिसपर आज लेंटर डालने का कार्य चल रहा है जिसमें साध संगत जोरों शोरों से सेवा कर रही है और महिला ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों व पूज्य पिताजी का लाख-लाख धन्यवाद किया l

पिहोवा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी जय भगवान शर्मा उर्फ डीडी भी यहां पर पहुंचे जहां पर महिला को मकान बनाकर दिया जा रहा था वह डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सेवा को देखकर बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने डेरा सच्चा सौदा की बहुत प्रशंसा कीl

उन्होंने कहा कि धन्य ऐसे गुरु और उनके शिष्य जो सेवा के कार्य करते हुए दिन देखते हैं ना रात ना गर्मी ना सर्दी की परवाह करते हुए अपने गुरु के वचनों पर अमल करते हैं l इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा के जिम्मेवार व ग्रीन एस वेलफेयर संगठन के सेवादार और साध संगत मौजूद रही l

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में 3 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का सफल समापन