(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों को सुलझाते हुए मोटरसाईकिल चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी व्हीकल थेफ़्ट टीम की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में रोहित उर्फ़ कोको, हरीश उर्फ़ मिंकू व साहिल वासीयान ईस्माईलाबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से चोरीशुदा 6 मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थेफ़्ट प्रभारी निरीक्षक गुरनाम सिंह ने बताया कि 3 जनवरी 24 को थाना केयूके पुलिस को दी अपनी शिकायत में बलदेव वासी मोहन नगर थानेसर ने बताया कि 17 दिसम्बर 2023 को वह अपनी मोटरसाइकिल पर गीता जयंती घुमने के लिए गया था।
आरोपियों से 6 चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद
उसने मोटरसाईकिल पार्किंग में खडी की थी। जब वह घर जाने के लिए वापस आया तो उसकी मोटरसाईकिल वहां नही मिली जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद में मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ़्ट टीम को सौंपी गई।
24 मार्च 25 को कुरुक्षेत्र पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों को सुलझाते हुए एंटी व्हीकल थेफ़्ट प्रभारी निरीक्षक गुरनाम सिंह के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार, अरविन्द कुमार, प्रवीन कुमार, मुख्य सिपाही दलबीर व होमगार्ड नीरज व विक्रम की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में रोहित उर्फ़ कोको, हरीश उर्फ़ मिंकू व साहिल वासीयान ईस्माईलाबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरीशुदा 6 मोटरसाईकिल बरामद की गई। निरीक्षक गुरनाम सिंह ने बताया कि आरोपियों ने ये मोटरसाईकिल थाना केयूके व थाना कृष्णा गेट एरिया से वर्ष 2023-24 में चोरी की थी। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स