(Kurukshetra News) लाडवा।  भारत विकास परिषद, लाडवा शाखा के आतिथ्य मे हरियाणा उत्तर प्रांत का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती सुमन सैनी उपाध्यक्ष हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उपस्थित रही। राजकुमार अग्रवाल, भारत विकास परिषद क्षेत्रीय अध्यक्ष उत्तर क्षेत्र 2, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप मे उपस्थित रहे। क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव डॉ परमजीत पाहवा की गरिमामयी उपस्तिथि इस कार्यक्रम मे रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंकित पजेंटा, राकेश गोयल, आर डी अरोड़ा व मोनिका बंसल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। अधिवेशन मे 46 शाखाओं के 850 दायित्वधारियों की उपस्थिति रही। दीप प्रज्वलन और राष्ट्रीय गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

शाखाओ द्वारा वर्ष भर किये गये कार्यो की सम्पूर्ण गतिविधियों दिखाई

प्रांतीय अध्यक्ष धीरज भाटिया ने अपने उद्बोधन मे आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया व आने वाले समय मे किये जाने वाले कार्यो व शाखाओ से जो अपेक्षाएं है उनके बारे मे अपने विचार रखे। प्रांतीय महासचिव कपिल गुप्ता द्वारा जिलानुसार शाखाओं का परिचय कराया गया व पूरे वर्ष भर शाखाओ द्वारा किये गये कार्यो की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। शाखाओ द्वारा वर्ष भर किये गये कार्यो की सम्पूर्ण गतिविधियों को एल ई डी. स्क्रीन के माध्यम से मंच द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान दिखाया गया।

प्रांतीय अधिवेशन में नए विकास रत्न व विकास मित्र सम्मानित किए गए। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि सुमन सैनी ने भारत विकास परिषद के द्वारा देश भर में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की और सभी को उन कार्यक्रमों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि हम सब अपने अपने क्षेत्र में देश के सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए कार्य कर सके। क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव डॉ परमजीत पाहवा ने अपने उद्बोधन मे प्रांत की शाखाओ द्वारा वर्ष भर किये गये कार्यो के लिए उनकी सराहना की व भविष्य मे और अधिक ऊर्जा से कार्य करने के लिए शाखाओं को प्रेरित किया।

शाखाओं को आने वाले समय मे किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा आज से ही तैयार करनी शुरु कर देनी चाहिए : राजकुमार अग्रवाल

कार्यक्रम अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने अपने उद्बोधन मे कहा कि शाखाओं को आने वाले समय मे किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा आज से ही तैयार करनी शुरु कर देनी चाहिए। उन्होंने प्रांत व शाखाओ को नए लक्ष्य देते हुए कहा कि आने वाले समय मे हम सभी कार्यकर्ताओ को और अधिक ऊर्जा, उत्साह , और जिम्मेवारी से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने अपने वक्तव्य द्वारा कार्यकर्ताओं को संगठन मे विस्तार करने के लिए प्रेरित किया। राजकुमार अग्रवाल का उद्बोधन वास्तव मे अधिवेशन मे उपस्थित कार्यकर्ताओं मे एक नई *उमंग* का संचार कर गया।

प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविन्द सिंहल ने लाडवा शाखा की ओर से सुन्दर व व्यवस्थित मंच संचालन किया। लाडवा शाखा अध्यक्ष नवनीत सिंघल ने आए हुए सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ अमृत पाल गर्ग ने सभी का धन्यवाद किया। लाडवा शाखा की तरफ से एक निजी स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह के बलिदान पर आधारित एक देश भक्ति से ओत प्रोत लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। शाखा लाडवा की महिला शक्ति द्वारा शानदार प्रस्तुति ‘भारत का गौरव’ प्रस्तुत की गयी। जिसमें भारत की विभिन्नता में एकता को प्रस्तुत किया गया।

विभिन्न राज्यों की संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया

जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सर्वाधिक सदस्यों की सहभागिता वाली शाखा, सर्वाधिक महिला सदस्यों की सहभागिता वाली शाखा, कुरुक्षेत्र जिले की सर्वाधिक सदस्यों की सहभागिता वाली शाखा , अधिवेशन मे समयबद्धता से पहुंचने वाली शाखा और 20 से अधिक सदस्यों की सहभागिता वाली शाखाओं के मध्य ड्रा निकालकर उनको भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वर्ष भर कार्य करने वाले शाखा के दायित्वधारियों को और शाखाओ को सम्मानित किया गया। अधिवेशन मे राष्ट्रीय वाईस चेयरमैन भारत को जानो डॉ अशोक चौधरी व क्षेत्रीय सचिव दीपक राय आनंद, नीता खेड़ा भी उपस्थित रहे। प्रांतीय कार्यकारणी, संयोजक तथा जिला टीम व सभी शाखाओं से दायित्व धारी व सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

अधिवेशन मे सभी कार्यकर्ता बंधुओ को सुंदर किट भेंट की गयी। लाडवा शाखा द्वारा अधिवेशन की बड़ी सुंदर, भव्य व सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई। लाडवा शाखा के सभी मातृशक्ति और पुरुष सदस्यों ने सभी व्यवस्थाएं बखूबी संभाली हुई थी। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सभी सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स