इशिका ठाकुर, Kurukshetra News:
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की प्रदेश स्तरीय मीटिंग जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में हुई। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने की। मीटिंग में शामलात देह और जुमला मुस्तरका मालकान जमीनें किसानों से वापस लेने का जो आदेश सरकार ने दिया है। इस पर चर्चा की गई। इसके बाद एक बड़ा आंदोलन करने की बात भी कही।
सरकार पर मुस्तर्का की जमीन छीनने का आरोप
गुरनाम सिंह ने सयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किए जाने वाले आंदोलन पर कहा कि हमारा सिर्फ नैतिक तौर पर समर्थन रहेगा । गुरनाम सिंह ने कहा कि सरकार की मुस्तर्का की जमीनें किसानों से छीनने का काम कर रही है। यह वह जमीन हैं जो किसानों के खाते से छोड़ी गई थी। इन पर पिछले 60 साल से किसान खेती कर रहे हैं, बल्कि कुछ किसान ने अपनी जमीनें दूसरों को बेच दी है और कुछ पर मकान भी बन चुके हैं।
किसान यूनियन लड़ाई लड़ने का काम करेगी और आने वाली 25 तारीख को सभी तहसीलों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएंगे और आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जो भारत बंद का ऐलान किया है। उस पर गुरनाम सिंह ने कहा उसमें हमारा नैतिक तौर पर सहयोग रहेगा, क्योंकि संयुक्त किसान मोर्चा हमारे संगठन को खुद से अलग कर चुका है।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत