Kurukshetra News : भारतीय जनता पार्टी की चुनावी समीक्षा बैठक

0
117
bharatiya-janata-partys-election-review-meeting

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील राणा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण चुनावी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में हालिया चुनाव परिणामों का गहन विश्लेषण किया गया और आगामी चुनावों के लिए रणनीतियों पर चर्चा हुई।

राणा ने पदाधिकारियों के सुनें विचार

पार्टी के अध्यक्ष सुशील राणा ने कहा, “हमें अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के समर्थन को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ना होगा। हमारी नीतियों का सही तरीके से प्रचार-प्रसार करना आवश्यक है।”

बैठक में यह तय किया गया कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को जिला स्तर पर मजबूत प्रशिक्षण प्रदान करेगी और जनता के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए नए कार्यक्रम लागू करेगी।

इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री गोल्डी, जिला मीडिया प्रमुख शैलेश वत्स, विक्रम शर्मा, ललित माट्टा, गुलशन,देवी दयाल, लाडी पाल, राजेंद्र बाखली, सतपाल मास्टर,महेश परचा, रेनू खुगर, राहुल शर्मा, रोशन बेदी आदि जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित