(Kurukshetra News) बाबैन। जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देशानुसार त्योहारों खासकर दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर बाजारों में बढ़ रही भीड़ के चलते स्थानीय पुलिस ने चौकसी और कड़ी कर दी है। थाना प्रभारी जीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस शराब पीकर बाजार में हुड़दंग मचाने वाले शरारती व असामाजिक तत्वों की खबर ले रही है !
बाबैन पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान से बाजार में आने वाले लोगों के अलावा महिलाओं और स्कूलों में पढऩे वाली लड़कियों ने जोरदार स्वागत किया है। बाबैन के थाना प्रभारी जीत सिंह का कहना है कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर कड़ाई से लगाम लगाएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान कोई भी अनहोनी घटना न हो इसके लिए बाबैन पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है जिससे आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है व असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है! इस अवसर पर बाबैन थाना प्रभारी जीत सिंह ने वाहनों की चेकिंग करने के दौरान कई वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया! इस अवसर पर बाबैन थाना प्रभारी जीत सिंह ने इलाकों वासियों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
यह भी पढ़ें: Nuh News : मिडे-मील वर्करों को पिछले 4-5 महीनों से मानदेय नहीं मिलने से वह भूखे मरने के कगार पर आये