Kurukshetra News: 11 हजार हाई वोल्टेज की बिजली की तारें हटवाने की लगाई सीएम से गुहार।

0
131

लाडवा: लाडवा की शर्मा कॉलोनी नजदीक दून पब्लिक स्कूल निवासी नीलम शर्मा पत्नी अनिल शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से गुहार लगाते हुए कहा कि उनके मकान के ऊपर से 11 हजार हाई वोल्टेज की बिजली की तारे हटवाई जाए।
नीलम शर्मा कॉलोनी नजदीक दून पब्लिक स्कूल लाडवा ने बताया कि मैने उपरोक्त जगह पर अपना मकान बनाया हुआ है। जिसके ऊपर से 11 हजार हाई वोल्टेज की बिजली की तारें गुजर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह तारे केवल एक ही कनेक्शन के लिए गई हुई है परंतु इन उपरोक्त तारों की वजह से कई परिवारों को हर समय खतरा बना हुआ है। किसी भी समय कोई हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस कारण से उसे बिजली का मीटर भी नही दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि यह कनेक्शन कम खंबे लगाकर दूसरी ओर से भी दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की एक स्कीम जिसके तहत आबादी वाले एरिया से यदि कहीं भी हाई वोल्टेज की तारें गुजर रही है तो सरकार उन्हें अपने खर्चे पर हटवा देगी। तो उसी स्कीम के तहत भी लाडवा एसडीओ से गुहार लगाई थी परंतु अभी तक कुछ नहीं बना। अब उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री से इन हाई वोल्टेज तारों को हटाने और उस का बिजली का मीटर लगवाने की लिखित में प्रार्थना की है। जब इस संबंध में बिजली बोर्ड के एसडीओ से फोन पर बात करनी चाही तो उनसे बात नही हो पाई ।