Kurukshetra News : नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

0
91
Annual function was celebrated with great pomp in Navayug Senior Secondary School

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहन नगर, कुरुक्षेत्र में वार्षिकोत्सव-2024 बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव की थीम कलर्स ऑफ इंडिया रही। उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विनोद कौशिक (डिस्ट्रिक एलिमेंटरी एजुकेशन ऑफिसर) द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यालय प्रांगण में कक्षा नवम से द्वादश के विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई आर्ट एंड क्राफ्ट, अंग्रेज़ी गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विषयों की प्रदर्शनी तथा रंगोली का अवलोकन किया तथा उनकी सराहना की।विद्यालय के प्री – नर्सरी से अष्टम कक्षा तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ।

प्रथम प्रस्तुति कक्षा पंचम की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के रूप में दी गई

विद्यालय के डायरेक्टर श्री बी डी गाबा, प्रधानाचार्य डॉ देवेन्द्र अरोड़ा,अध्यापकों तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उत्सव की प्रथम प्रस्तुति कक्षा पंचम की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के रूप में दी गई। कक्षा प्री – नर्सरी और नर्सरी के नन्हे मुन्नों ने टेंगी कैंडी एवं मैरी मिंट डांस करके सबका मन मोह लिया। कक्षा एल के जी के विद्यार्थियों ने वेलकम डांस करके सभी अतिथियों का स्वागत किया। यू के जी के विद्यार्थियों ने चलो बच्चों उठाओ बस्ता आगे है स्कूल का रास्ता गीत पर नृत्य के माध्यम से स्कूल के महत्व को समझाया।प्रथम कक्षा के छात्रों ने जंगल थीम एवं कार्टून डांस करके सबका मनोरंजन किया।कक्षा द्वितीय के विद्यार्थियों ने कोली डांस करके महाराष्ट्र की संस्कृति को प्रत्यक्ष किया।कक्षा तृतीय के विद्यार्थियों ने पृथ्वी संरक्षण के उपाय बताते हुए नाटिका प्रस्तुत की।कक्षा चतुर्थ के विद्यार्थियों ने अद्भुत अंदाज़ में मेरा देश मेरी शान थीम पर नृत्य किया तथा मोबाइल एडिक्शन की थीम पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत करके सबको मोबाइल के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।कक्षा पंचम के छात्रों ने भारत की सेना को सलाम करते हुए मां तुझे सलाम थीम के माध्यम से देश की तीनों सेनाओं के शौर्य का प्रदर्शन किया।राजस्थान के पारंपरिक काल बेलिया नृत्य द्वारा कक्षा षष्ठम की छात्राओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । कक्षा अष्टम के विद्यार्थियों डम्बल, लेज़ियम और योग के माध्यम से सशक्त भारत को दर्शाया जिसे मुख्य अतिथि के साथ साथ वहाँ उपस्थित सभी दर्शकों ने विशेष रूप से सराहा।

अंत में पारम्परिक पंजाबी नृत्य गिद्दा पर थिरकते हुए कक्षा सप्तम की छात्राओं ने समा बांध दिया। कक्षा अष्टम की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य करके हरियाणवी संस्कृति को प्रत्यक्ष किया । विभिन्नता में एकता थीम पर आधारित इस उत्सव में छात्र और छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को जैसे मंच पर ही उतार दिया। मुख्य अतिथि को डायरेक्टर बी.डी. गाबा, प्रबंधक कमेटी के सदस्य श्रीमती संतोष, विकास गाबा, श्रीमति साक्षी, प्रधानाचार्य डॉ देवेन्द्र अरोड़ा,उप प्रधानाचार्या रिद्धिमा , कॉर्डिनेटर रितु, मुख्याध्यापिका प्रीति मिश्रा व अन्य स्टाफ के सदस्यों ने मुख्य अतिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ देवेन्द्र अरोड़ा जी ने मुख्य अतिथि , गणमान्य व्यक्तियों एवं भारी संख्या में पहुंचे हुए अभिभावकों का धन्यवाद किया । मुख्य अतिथि श्री विनोद कौशिक ने कहा जैसा कि विद्यालय 43 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के पथ पर अग्रसर है उसी प्रकार अन्य गतिविधियों में भी विद्यालय के विद्यार्थियों का कोई मुकाबला नही है। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ साथ अध्यापकों की भी बहुत सराहना की । श्री विनोद कौशिक जी ने यह भी कहा कि माता -पिता विद्यार्थी की रूचि के अनुसार ही करियर का चयन करें तथा अपनी व्यस्त दिनचर्या में से बच्चों के लिए हर अवस्था में समय निकाल कर उनसे बातचीत करें । उन्होंने छात्रों को समझाते हुए कहा कि वे परीक्षाओं के लिए तनाव रहित हो कर पूरी लगन व मेहनत से तैयारी करें | इस अवसर पर विद्यालय द्वारा बोर्ड कक्षाओं में मेरिट प्राप्त करने वाले 16 विद्यार्थियों को भी पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया जिसमें दसवीं की वंशिका रानी, वंशिका, आस्था, शिवानी, महानेम,पल्लवी,मोहित तथा बारहवीं में कमलप्रीत कौर, वंशिका, प्रांशु, अर्पित,अक्षत,हरप्रीत, लवीश, पूजा,नवजोत ने अपना स्थान बनाया। उप- प्रधानाचार्य श्री मति रिद्धिमा बत्रा ने विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों की जानकारी दी। मंच संचालन कर रहीं मुख्याध्यापिका प्रीती मिश्रा ने भी कार्यक्रम के अंत तक दर्शकों को मंच से जोड़े रखा। उत्सव का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। इस अवसर पर नवयुग शिक्षा समिति की कार्यकारिणी के सदस्य ओ जी शर्मा, राकेश गेरा, शिव कुमार आर्य, प्रवीण वधवा, डॉ जितेंद्र जांगड़ा, डॉ प्रमोद शर्मा, हीरा लाल, मंजीत सिंह, वीरेन्द्र वालिया, श्री महिपाल आर्य व प्रिंट मीडिया के कई जाने माने सदस्य एवं अन्य कई गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के माता -पिता उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत