Kurukshetra News : आंगनवाड़ी वर्करों एवं हेल्परों ने मांगों को लेकर भरी हुंकार

0
224
Anganwadi workers and helpers shouted for their demands
लघु सचिवालय पर मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करती आंगनवाड़ी वर्कर व हैल्पर

(Kurukshetra News) कुरूक्षेत्र। आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन ने जिला प्रधान कलावती की अगुवाई में अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और जिला महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधीक्षक को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया।

यूनियन की जिला प्रधान कलावती ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं हेल्पर महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने का काम कर रही हैं, जो कि राष्ट्र के पोषण के लिए एक महत्वपूर्ण स्तम्भ है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें किसी भी प्रकार की चिकित्सा सुविधा नहीं दी जा रही है।

उन्होंने मांग की कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व हेल्पर को तत्काल प्रभाव से कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि 1 मार्च, 2018 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हुई बैठक में जो मांगे मानी गई थी, उन्हें आज तक लागू नहीं किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को तत्काल प्रभाव से क्रमश: कुशल एवं अर्ध कुशल श्रमिकों में शामिल किया जाये। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व हैल्पर सडक़ों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगी और बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगी।