(Kurukshetra News) बाबैन खंड के गांव बुहावी और लखमड़ी में सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया गया। बुहावी में मुख्यातिथि के रूप में पंचायती राज अभियंता अमन कुमार ने शिरकत की। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए अमन कुमार ने कहा की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है घर का काम संभालने के साथ साथ शिक्षा, खेल, राजनीति व प्रशासनिक सेवा समेत विभिन्न क्षेत्रों में इनका बड़ा योगदान है।

आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन सरपंच सतपाल सिंह के द्वारा

वही दूसरी और लखमड़ी में कनिया अभियंता कुलदीप सिंह व सरपंच सतपाल सिंह के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास विभाग खंड सुपरवाइजर पुष्पा देवी ने की इस दौरान उन्होंने शिक्षित महिलाओं को सम्मानित किया और कहा कि सरकार के द्वारा अनेक योजनाएं आंगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा चलाई जा रही है जिसका प्रत्यक्ष रूप से महिलाओं को उसका लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा की कामकाजी महिलाएं अपने बच्चों को इन सेंटरों पर छोड़कर काम पर जा सकती है। इस अवसर पर सरपंच रीटा रानी, समाजसेवी राजेश कुमार, रीना, सलिंदरो देवी, सुरेंद्र कुमार, परमिंदर कौर के इलावा कई महिलाएं एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार