Kurukshetra News :ग्रामीणों ने समाजसेवी अमित सैनी पोंकी को लाडवा विधानसभा चुनाव में उतारने का किया ऐलान

0
148
Amit Saini announced to field Ponky in Ladwa assembly elections
महापंचायत में उमडा जनसमुह अमित सैनी को समर्थन देने का ऐलान करते हुए, महापंचायत में उपस्थित ग्रामीणों का दृश्य।

(Kurukshetra News) बाबैन। आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भर में जिस तरह चुनावी सरगर्मियां तेज होती दिख रही हैं, ऐसे में लाडवा विधानसभा के गांव रामशरण माजरा में ग्रामीणों ने एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया जिसमें गांव रामशरण माजरा के अनेक गणमान्य लोगों ने हिस्सा लेकर विचार विमर्श किया। विचार विमर्श करने के बाद महापंचायत ने आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना जनप्रतिनिधि उतारने का फैसला लिया।

महापंचायत को लेकर ग्रामीणों ने तर्क दिया हैं कि अब तक के इतिहास में लाडवा विधानसभा से कोई भी  स्थानीय विधायक नहीं बना हैं। उन्होंने कहा कि हर बार राष्ट्रीय पार्टियों ने लाडवा विधानसभा से किसी बाहरी उम्मीदवार को अपना टिकट थमा देती रही है जो हल्के की जनता की भावनाओं पर खरे नहीं उतर पाए और इस बार ग्रामीणों ने स्थानीय प्रत्याशी को उतारने का निर्णय लिया। जिसके चलते महापंचायत का आयोजन कर इस बार 36 बिरादरी के समर्थन वाले उम्मीदवार समाजसेवी अमित सैनी पोंकी को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया। महापंचायत ने कहा की जनता इस बार अपने जाने माने उम्मीदवार अमित सैनी को जिताने के लिया पूरा सहयोग व हर संभव प्रयास करेगी।  वहीं समाजसेवी अमित सैनी ने गांव की महापंचायत में उपस्थित गण्यमान्य लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ग्रामीणों ने जो विश्वास रखकर उन पर अपना भरोसा जताया है वे उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन में मिला तीसरा स्थान

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सभी विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर, सरकार समाधान करने में असफल – रमन त्यागी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत