(Kurukshetra News) बाबैन। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष साहिल सुधा ने पंचायत समिति बाबैन के वाईस चेयरमैन अमन शर्मा को भाजपा युवा मोर्चा बाबैन का अध्यक्ष व भाजपा युवा मोर्चा बाबैन के निर्वतमान अध्यक्ष उत्सव शर्मा को जिला टीम में शामिल कर उन्हें जिला सचिव नियुक्त किया है।
लाडवा के पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने दोनों नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत कर उनका मुंह मीठा करवाया। डॉ. पवन सैनी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और इस नियुक्ति के साथ ही पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं में नए जोश और उत्साह का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि नये संगठन से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी और संगठन और मजबूत होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि युवा नेता पार्टी के मिशन और विजन को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर जिला उपाध्यक्ष ओमवीर लालर, सन्नी कालड़ा लाडवा, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान दुनी चन्द टाटका, सुनील सरपंच खिडकी, मंडल सचिव विकास सैनी, मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित सैनी, विशाल पांचाल, नरेन्द्र शर्मा के अलावा अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट, ब्याज होगा पूरा माफ : आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : छात्राओं को पढाई के साथ सिखाई जाएगी जीवन में काम आने वाली स्किल्सः डॉ मीनू जैन