(Kurukshetra News) लाडवा। भारत विकास परिषद लाडवा के दायित्वधारियों (पदाधिकारियो) के चुनाव के विषय में होटल संगम रादौर रोड ,लाडवा के प्रांगण में भारत विकास परिषद् शाखा लाडवा के आगामी सत्र वर्ष 2025-26 के लिए शाखा के नए दायित्वधारियों (पदाधिकारियों) का चुनाव हुआ I इनमें अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद का चुनाव किया गया I इसलिए मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष चंद्र जिंदल को नियुक्त किया गया है।

कुरुक्षेत्र शाखा से सुशील सूद पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे

जिनके सानिध्य में यह चुनाव संपन्न हुआ I इस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र शाखा से सुशील सूद पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे I इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रचलित करके सुशील सूद द्वारा दीप प्रज्वल करके की गई I इस कार्यक्रम में अध्यक्ष पद के लिए अमन गोयल, सचिव संजीव मंगला एवं कोषाध्यक्ष साहिल सिंघल को बनाया गया I सभी सदस्यों में इस पर अपनी सहमति प्रकट की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमन गोयल ने कहा कि परिषद ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उस पर खरा उतारने का प्रयास करेंगे।

डॉक्टर अमृतपाल गर्ग ने 23 मार्च को होने वाले प्रांतीय अधिवेशन के बारे में भी सभी सदस्यों को उसके बारे में जानकारी दी I उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम लाडवा शाखा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके लिए सभी सदस्य मिलजुल कर कार्य करें और 23 मार्च को परिवार सहित इस कार्यक्रम में अवश्य शिरकत करें और इस कार्यक्रम को संपूर्ण बनाएं I इसके पश्चात सभी सदस्यों ने रात्रि भोज का आनंद उठाया और नव पदाधिकारी को एक बार फिर से बधाई भी दी I

यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार