Kurukshetra News: एस्कॉर्ट वाहन की दुर्घटना में घायल पुलिसकर्मियों को हरसंभव मदद दी जायेगी : सुधा

0
137
All possible help will be given to the policemen injured in the accident of escort vehicle

कुरूक्षेत्र। शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि एस्कॉर्ट गाडी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर पुलिस के जवान घायल हो गए है। इन सभी जवानों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी और उपचार में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। अहम पहलू यह है कि राज्य मंत्री के प्रयासों से घायलों का तुरंत उपचार करवाया गया है। राज्यमंत्री सुभाष सुधा शनिवार को चंडीगढ़ से महेंद्रगढ़ में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी बीच जैसे ही राज्यमंत्री का काफिला गांव सैंसा के पास पहुंचा तो एस्कॉर्ट गाडी का टायर फटने से हादसा हो गया। इस हादसे में हैड कांस्टेबल निवासी मोना संजीव को ज्यादा चोट आई है। इस घायल सिपाही को राज्यमंत्री खुद कुरुक्षेत्र की निजी अस्पताल लेकर पहुंचे और उसका ईलाज करवाया, हालांकि प्राथमिक उपचार स्थानीय अस्पताल से करवाया गया। राज्यमंत्री ने सभी जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि घायल जवानों का हर संभव इलाज करवाया जाएगा और प्रदेश सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान हर समय सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद रहते है और लगातार ड्यूटी निभाते है। ऐसे समय में वे खुद जवानों को हर संभव मदद और सहयोग देंगे, किसी भी जवान के इलाज में कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए बाकायदा जिला सिविल सर्जन के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारियों और चिकित्सकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।