अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने लगाए पौधे

0
283
All India Agrawal Conference Planted Saplings
All India Agrawal Conference Planted Saplings

इशिका ठाकुर, Kurukshetra News:
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन लाडवा ईकाई की ओर से लाडवा-पिपली मार्ग पर स्थित रजनी एग्रो मिल में पौधारोपण किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी संदीप गर्ग और नपा प्रधान साक्षी खुराना ने पौधे लगाए।

वृक्षों को काटना गलत: संदीप गर्ग

मुख्य अतिथि संदीप गर्ग ने कहा कि आज लोग वृक्षों को काटने में लगे हैं। जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि अगर पेड़-पौधे ही नहीं रहेंगे तो हम सांस कहां से लेंगे और हमें ऑक्सीजन कहां से मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी अपने जीवन में पौधें अवश्य लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से शहर भी हरा-भरा दिखता है और ऑक्सीजन की भी कमी नहीं रहती। वहीं नपा प्रधान साक्षी खुराना ने कहा कि सम्मेलन द्वारा यह बहुत ही नेक कार्य किया जा रहा है। जिसमें कि पौधे लगाए जा रहे हैं। पौधे को लगाने चाहिए तभी हम अच्छे से सांस ले पाएंगे। वहीं मिल में जामुन, अमरूद, कनेर, लेजीस्टोमिया, बकैन के लगभग 65 पौधे लगाए।

ये लोग रहे मौजूद

मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी जैन, अमिता जैन, सुरेन्द्र सिंगला, शिव गुप्ता, अमित खुराना, विष्णु स्वरूप, बालकृष्ण गर्ग, विश्वास गर्ग, आशीष कंसल, शैंकी सिंगला, पारस गर्ग, कैशव मित्तल आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन