Kurukshetra News : राहगिरी कार्यक्रम को भव्य व यादगार बनाने के प्रबंध किए पूरे: एडीसी

0
231
Kurukshetra News : राहगिरी कार्यक्रम को भव्य व यादगार बनाने के प्रबंध किए पूरे: एडीसी
Kurukshetra News : राहगिरी कार्यक्रम को भव्य व यादगार बनाने के प्रबंध किए पूरे: एडीसी

Kurukshetra News : डा. राजेश वधवा। कुरुक्षेत्र। अतिरिक्त उपायुक्त (Additional Deputy Commissioner) डा. वैशाली शर्मा (Dr. Vaishali Sharma) ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम को समर्पित राहगिरी के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने का काम प्रशासन की तरफ से किया जाएगा।

अहम पहलू यह है कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर करीब 23 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी पूरी जिम्मेवारी के साथ काम करते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस एक पेड़ मां के नाम को समर्पित राहगिरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री (Chief Minister) नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री (Minister of State for Urban Local Bodies) सुभाष सुधा (subhash sudha) भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

ADC डा. वैशाली शर्मा ब्रह्मसरोवर (Brahmasarovar) के अर्जुन चौक (Arjun Chowk) पर 21 जुलाई को आयोजित होने वाली राहगिरी की तैयारियों का जायजा लेने उपरांत अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा, DSP अशोक कुमार, DSP ओमप्रकाश, नगराधीश डा. रमन गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने ब्रह्मसरोवर के अर्जुन चौक पर एक पेड़ मां के नाम को समर्पित राहगिरी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ADC ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन 21 जुलाई रविवार को सुबह 6 से 8 बजे तक ब्रह्मसरोवर के अर्जुन चौंक के पास वाले क्षेत्र में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सेल्फ हैल्प ग्रुप के साथ-साथ विभिन्न विभागों की तरफ से स्टाल लगाएं जाएंगे और वन विभाग की तरफ से हजारों पौधे भी लगवाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस राहगिरी कार्यक्रम की तमाम तैयारियां उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में की जा रही है। पुलिस प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से सुचारू बनाया जाएगा ताकि किसी को कोई दिक्कत व परेशानी न आ सके, नगर परिषद की तरफ से ब्रह्मसरोवर व आस-पास के क्षेत्र को पूर्णतया स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा, उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

सभी नागरिकों को इस राहगिरी कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित किया जा रहा है। इस मौके पर DEO रोहताश वर्मा, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, DYCA के निदेशक डा. विवेक चावला, KUK से डा. महासिंह पूनिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

विद्यार्थियों को राहगिरी के लिए किया आमंत्रित Kurukshetra News

एडीसी डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि 21 जुलाई को ब्रह्मसरोवर के अर्जुन चौक पर होने वाले राहगीरी कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की तरफ से 10 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शिरकत करेंगे और राहगिरी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इसके साथ-साथ शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, शहर के गणमान्य नागरिक भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।

इसके साथ-साथ पुलिस विभाग की तरफ से 1200, महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से 1 हजार, ITI की तरफ से 700, जिला परिषद की तरफ से 800, BPR कालेज की तरफ से 350, रेडक्रास से 100, ईओ नप की तरफ से 300, KDB की तरफ से 80, नेहरू युवा केंद्र की तरफ से 100, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (Kurukshetra University) की तरफ से 1 हजार, गुरुकुल की तरफ से 600, MSME की तरफ से 50 और NGO की तरफ से करीब 200 गणमान्य लोग राहगिरी में पहुंचेंगे।

विभिन्न विभागों के स्टाल रहेंगे राहगिरी में आकर्षण का केंद्र Kurukshetra News

एडीसी डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम में KDB की तरफ से गीता श्लोकों को लेकर स्टाल लगाया जाएगा। जिला परिषद की तरफ से सैल्फ हैल्प ग्रुप, PONRE की तरफ से सोलर सिस्टम माडल, कृषि विभाग, जिला बागवानी विभाग, आयुष विभाग, MSME, महिला एवं बाल विकास विभाग, बैंकों की तरफ से स्टाल, जिला शिक्षा अधिकारी और NULAM की तरफ से भी स्टाल लगाए जाएंगे। राहगीरी कार्यक्रम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह स्टाल आकर्षण का केंद्र बनेंगे। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : फिनिक्स क्लब ने सयाना सैदा में लगाया वाटर कूलर