(Kurukshetra News) लाडवा। इन्दिरा गांधी नेशनल कॉलेज की एन.एस.एस. शाखा द्वारा गांव डुढा में लगाये गये सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में अग्रवाल सभा की महिला विंग की प्रैस प्रवक्ता एवं समाजसेविका रेखा गर्ग ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। विशिष्ट अतिथि वीना बंसल व पूनम सिंघला रही। कॉलेज प्राचार्य डॉ. कुशल पाल ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
कॉलेज के छात्र एन. एस. एस. शिविर के माध्यम से निरंतर अनेक गतिविधियों में शामिल होकर सामाजिक व व्यवहारिक ताने-बाने की समझ हासिल करते हैं : प्राचार्य डॉ. कुशल पाल
कॉलेज प्राचार्य डॉ. कुशल पाल ने अतिथियों को बताया कि हमारे कॉलेज के छात्र एन. एस. एस. शिविर के माध्यम से निरंतर अनेक गतिविधियों में शामिल होकर सामाजिक व व्यवहारिक ताने-बाने की समझ हासिल करते हैं। एन.एस.एस. शिविर से स्वयंसेवक परोपकारिता के बारे में जानते है और निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सहायता करते है।
समाज को जागरूक करने का भाव रखते हुए स्वयंसेवक गांव-गांव जाते है और लोगों को जागरूक करते है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थी इस सात दिवसीय विशेष शिविर में निरंतर उत्साह से भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं। इस अवसर पर 82 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार