(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र में न्यायिक परिसर में एडवोकेट वेलफेयर फॉर्म कुरुक्षेत्र की मीटिंग चतर सिंह जांगड़ा एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष रणधीर सिंह बद्धरान एडवोकेट द्वारा हरियाणा की अलग राजधानी एवं अलग हाई कोर्ट बनाए जाने के लिए चलाए गए अभियान का समर्थन किया।  एडवोकेट फॉर्म इस अभियान का खुले मन से समर्थन करती है।

अलग हाईकोर्ट बनाए जाने हेतु चलाए अभियान का किया समर्थन

साथ में यह भी मांग करती है कि हरियाणा की राजधानी कुरुक्षेत्र को बनाया जाए क्योंकि यह एक ऐतिहासिक नगरी है जिसका विश्व भर में नाम है। एडवोकेट वेलफेयर फॉर्म इसके लिए जिले की विभिन्न पंचायत से प्रस्ताव पास करवा कर हरियाणा एवं भारत सरकार को भेजेगा। नवनिर्वाचित सांसदों को भी इस संबंध में मांग पत्र भेजा जाएगा। एडवोकेट वेलफेयर फॉर्म की मासिक बैठक में कुरुक्षेत्र व लाडवा में हुई  गोलीबारी पर चिंता जताई। जिला पुलिस प्रशासन से बढ़ती गुंडागर्दी पर रोक लगाने की मांग की गई। एक वरिष्ठ वकील के घर पर खड़ी कार पर पत्थर मारकर शीशे तोड़ना चिंता का विषय है जिस की शिकायत पुलिस को की गई है परंतु अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एडवोकेट वेलफेयर फॉर्म मांग करता है कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करके कार्रवाई की जाए। इस मीटिंग में एडवोकेट चतर सिंह जांगड़ा, तरसेम मित्तल, बलिराम तंवर, नराता राम, सुखबीर सिंह, डॉक्टर वीके मोदगिल, डॉ. बी.आर. सैनी, वेद प्रकाश, वीरभान कृपाल सिंह, देशराज सैनी, बलदेव सैनी, भूषण पाल तथा सूरजभान भारद्वाज एडवोकेट्स ने भाग लिया