अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा जारी, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

0
263
Action on Illegal liquor Smuggling Continues
Action on Illegal liquor Smuggling Continues

इशिका ठाकुर, Kurukshetra News:
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला के मार्ग निर्देश में शराब की अवैध तस्करी पर शिकंजा कसना जारी रखते हुए अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 06 आरोपियों को काबू करके उनके कब्जा से 54 बोतल अवैध शराब देसी बरामद करने में कामयाबी हासिल की। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी।

नशा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं

जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला ने जिला कुरुक्षेत्र का पदभार संभालते ही जिला को नशा मुक्त बनाने का प्रण लिया था। जिस पर जोर देते हुए सभी प्रबंधक थाना को नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के आदेश देते हुए कहा था कि जिला में नशा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशों की अनुपालना में जिला पुलिस द्वारा अवैध रुप से शराब आदि नशे का कारोबार करने वालों पर लगाम कसते हुए बेहतरीन प्रयास किये जा रहे है।

शराब के तस्करों के लिए विशेष अभियान

ban on liquor smuggling
ban on liquor smuggling

विस्तार से जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब के तस्करों को पकडने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। दिनांक 03 जून 2022 को जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अलग-अलग थाना में आबकारी अधिनियम के तहत 06 मामले दर्ज करके 06 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 54 बोतल अवैध शराब बरामद की गई।

]थाना ईस्माइलाबाद पुलिस ने 02 मामलों में 02 आरोपियों से 18 बोतल शराब देसी, थाना झांसा पुलिस ने 01 मामले में 01 आरोपी से 11 बोतल देसी शराब, थाना लाडवा पुलिस ने 02 मामलों में 02 आरोपियों से 16 बोतल शराब व अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने 01 मामले में 01 आरोपी से 09 बोतल देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की।

ये भी पढ़ें :  राज्यसभा चुनाव में सुनूंगा अंतरात्मा की आवाज, वहीं दूंगा वोट: कुलदीप बिश्नोई

ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर ने 28 कांग्रेस विधायकों को पहुंचाया रायपुर

ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट

Connect With Us: Twitter Facebook