Kurukshetra News : नशीला पदार्थ सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार

0
98
नशीला पदार्थ सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार
नशीला पदार्थ सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार

(Kurukshetra News) लाडवा। पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी नीरज वासी रविदास कालोनी लाडवा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।

एएनसी एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 8 ग्राम हैरोइन की थी बरामद

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 17 फरवरी 2025 को एंटी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक अशोक कुमार की टीम हिनौरी चौंक लाडवा के पास मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रेम विहार में पब्लिक हेल्थ के गेट के पास से मोटरसाइकिल नंबर एचआर-97-4872 सहित गुलजार वासी खेड़ा मोहल्ला लाडवा को काबू किया था। राजपत्रित अधिकारी के सामने उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से करीब 8 ग्राम हैरोईन बरामद हुई थी।

आरोपी के खिलाफ थाना लाडवा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके एंटी नारकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक धर्मबीर सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था । 20 फरवरी को एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक धर्मबीर की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी नीरज वासी रविदास कालोनी लाडवा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स

यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स