Kurukshetra News : आप प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने वरिष्ठ नेता नायब सिंह पटाकमाजरा के पिता के निधन पर शोक जताया

0
152
AAP State President Sushil Gupta expressed grief over the demise of senior leader Naib Singh Patkamajra's father.
गांव पटाकमाजरा में नायब सिंह पटाकमाजरा के निवास पर शोक जताते हुए आप प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता।

(Kurukshetra News) बाबैन। आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता आज गांव पटाकमाजरा में वरिष्ठ नेता नायब सिंह पटाकमाजरा के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए उनके निवास पर पहुंचे ।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने नायब सिंह पटाकमाजरा को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि इस समय उनके परिवार पर जो दुख की घडी आई है प्रमात्मा उनको इसे सहन करने की शक्ति प्रदान करे और प्रमात्मा उनके स्वर्गीय पिता को अपने चरणो में स्थान दें। उन्होंने दुख की इस घडी का सामना करने के लिए परिवार के सदस्यों को हिम्मत दी। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाऐं व्यक्त की। इस मौके पर गुरदेव सूरा, श्याम लाल, गुलशन शर्मा व अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।