Kurukshetra News : आप पार्टी ने प्रदेश सरकार पर लगाया बिजली उपभोक्ता से दोगुने दाम वसूलने का आरोप

0
120
AAP party accused the state government of charging double the price from electricity consumers
पत्रकारों से बातचीत करते आप पार्टी नेता जवाहर लाल गोयल
  • आप पार्टी के लीगल सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर लाल गोयल ने कहा, सरकार ने चुपचाप बढाए बिजली के दाम
  • आरोप, कामर्शियल उपभोक्ता से वसूला जा रहा दोगुना बिल, सरकार का अगला निशाना घरेलू उपभोक्ता

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। आप पार्टी लीगल सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर लाल गोयल ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को झटका दिया है। सरकार ने चुपचाप कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के दामों में दोगुनी बढोतरी कर दी है। कॉमर्शियल उपभोक्ता को पहले की अपेक्षा दोगुना बिजली का बिल जमा कराने के लिए विवश होना पड़ रहा है। बिजली के दामों में यह वृद्धि डेढ से तीन किलोवाट कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर की गई है। जो कि कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के हितों के साथ खिलवाड़ है।

प्रदेश सरकार को यह वृद्धि तत्काल रूप से वापिस लेनी चाहिए। वे मंगलवार को रेलवे रोड स्थित वैश्य अग्रवाल पंचायत धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने चुपचाप तरीके से कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को बिजली के रेट बढाकर झटका दिया है। प्रदेश सरकार का अगला निशाना घरेलू उपभोक्ता होंगे। उन्होंने कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के बिल में बढोतरी का उदाहरण देते हुए बताया कि उनके भाई सुरेंद्र कुमार की बाल्मीकि सभा की दुकान किराये पर है। इस दुकान मेें उसका भाई राजेंद्रा मेडिकोज के नाम से मेडिकल दुकान चलाता है।

इस दुकान का बिल पहले छह रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से आता था, लेकिन जून 2024 से बिजली के यूनिटों में 11 से 12 रुपये की बढोतरी की गई है, जो कि तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार घोषणा करके बिजली के यूनिटों के दामों में बढोतरी करती तो अच्छा होता। उन्होंने इस बढोतरी की निंदा की। उन्होंने बताया कि उपरोक्त दुकान पर 15 अपै्रल 2024 से किलोवाट आवर के हिसाब से मीटर की रीडिंग आती थी, लेकिन बाद में बिल की रीडिंग किलोवाट एम्पपायर आवर से की गई। उन्होंने बताया कि जून महीने के उपरांत किलोवाट आवर से रीडिंग ना लेकर किलोवाट एम्पपायर आवर से रीडिंग ली गई, जिस पर बिल दोगुना हो गया। जो बिल पहले 2000 के लगभग आता था, अब वही बिल 4500 रुपये से अधिक आया।

इस बिल को लेकर उनके भाई ने बिजली निगम के अधिकारियों से पत्र व्यवहार भी किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उसके बाद सुरेंद्र कुमार ने यह मामला सीएम विंडो पर भी उठाया। सीएम विंडो पर 7 अगस्त 2024 को शिकायत की गई थी, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने गुपचुप तरीके से कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को दोहरा झटका दिया है।

अब सरकार का अगला निशाना घरेलू उपभोक्ता होंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि इस पर पुनर्विचार कर बिजली उपभोक्ताओं को राहत दी जाए। इस मौके पर आप पार्टी के जिलाध्यक्ष विशाल खुबड़, आप पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेंद्र मित्तल बिट्टू, पूर्व नगर पार्षद सतीश गर्ग व आप नेता सुरेंद्र मोहन मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें :  Kurukshetra News : बाबैन की सरस्वती कलोनी के लोगों की पानी की निकासी बंद होने से ग्रामीण हुए परेशान