(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। बाबा सिद्धनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की तरफ से इन हाउस ट्रेनिंग के पच्चीस घंटे पूरे करने के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका विषय हेल्थ एंड वेलनेस रहा। इस प्रोग्राम में ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. सुमिता ठाकुर ने मुख्य प्रवक्ता के रूप में भाग लिया। उन्होंने हैल्थ एंड वेलनेस के विषय पर शिक्षकों को जागरूक किया, जिससे टीचर्स को बहुत कुछ सीखने को मिला।

जीवन में हेल्थ एंड वेलनेस को महत्व देने के लिए प्रेरित : डॉ. सुमिता ठाकुर

डॉ. सुमिता ठाकुर ने अपने व्याख्यान में बताया कि कैसे हम अपने जीवन में हेल्थ एंड वेलनेस को महत्व दे सकते हैं और कैसे हम अपने छात्रों को भी इसके बारे में सिखा सकते हैं। उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला और टीचर्स को अपने जीवन में हेल्थ एंड वेलनेस को महत्व देने के लिए प्रेरित किया।

इस प्रोग्राम में सभी टीचर्स ने भाग लिया। यह प्रोग्राम स्कूल के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम था, जो कि टीचर्स को अपनी शिक्षण पद्धति के साथ साथ अपने जीवन में हेल्थ एंड वेलनेस को महत्व देने के लिए प्रेरित करता है।
स्कूल के प्रधानाचार्या गीता शर्मा ने कहा कि सीबीएसई की गाइडलाइंस के अनुसार प्रत्येक टीचर को प्रतिवर्ष 25 घंटे की इन हाउस ट्रेनिंग करना अनिवार्य है इसी कड़ी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें: Laptops and Desktops पर बेहतरीन डिस्काउंट, ऐसे उठाए सेल का लाभ

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge आएगा बेहतरीन लुक्स के साथ , देखें फीचर्स