(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। रोड सेफ्टी के अंतर्गत सुरक्षित वाहन पॉलिसी पर एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें खंड थानेसर के अंतर्गत सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रधानाचार्य व ट्रांसपोर्ट इंचार्ज ने भाग लिया। कार्यशाला में सुरक्षित वहां पॉलिसी को मध्य नजर रखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत बसों पर पीला पेंट करवाना

बेसन के अंदर जीपीएस सिस्टम, और सडक़ पर चलते वक्त वीडियो रिकॉर्डिंग से संबंधित दिशा निर्देश दिए। ड्राइवर की नियुक्ति के बारे में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जिनके पास हैवी लाइसेंस है और 5 साल का अनुभव रखता है इस व्यक्ति को ड्राइवर लगाया जा सकता है। ड्राइवर और कंडक्टर के हेल्थ चेकअप के बारे में दिशा निर्देश जारी किए गए।

जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा के निर्देशन की पालना में खंड शिक्षा अधिकारी इंदु कौशिक थानेसर ने सभी प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्य को एक परफॉर्म दिया गया, जिसमें 26 बिन्दु दिए गए हैं जिन प्रत्येक प्रवाहित स्कूल को भरकर जमा करवाना है जिसमें बेसन का सारा विवरण दिया जाना है।

रोड सेफ्टी के संदर्भ में रोड सेफ्टी प्राधिकरण से आए जोगेंद्र ढुल ने सभी प्रधानाचार्य को सुरक्षित वहां पॉलिसी के बारे में विस्तार से बताया। महावीर चंदेल ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बेसो की सुरक्षा हेतु बनाए गए मापदंडों की विस्तृत चर्चा की। पुलिस विभाग से आए शेर सिंह और विक्रम सिंह ने स्कूल सुरक्षा और सुरक्षित वहां पॉलिसी के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी। कार्यक्रम के मंच का जिला संयोजक स्कूल रोड सेफ्टी संचालन शीशपाल जांगड़ा ने किया। इस कार्यशाला में अनिल कुमार शर्मा, सतबीर कौशिक, निर्मल सिंह उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स