Kurukshetra News : महोत्सव में मदिरा का सेवन करने पर एक शिल्पकार को जारी होगा नोटिस:पंकज सेतिया

0
142
महोत्सव में मदिरा का सेवन करने पर एक शिल्पकार को जारी होगा नोटिस:पंकज सेतिया
महोत्सव में मदिरा का सेवन करने पर एक शिल्पकार को जारी होगा नोटिस:पंकज सेतिया

(Kurukshetra News) कुरूक्षेत्र। अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2024 में ब्रहमसरोवर पर मदिरा का सेवन करने के आरोप में एक शिल्पकार को नोटिस जारी करने के आदेश कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से दिए जाएंगे। अगर शिल्पकार जांच के बाद दोषी पाया गया तो, शिल्पकार का स्टॉल भी रद्द किया जा सकता है। इतना ही नहीं अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में पहली बार मनचलों और हुड़दंग करने वाले लोगेां पर शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए केडीबी की तरफ से एक निजी एजेंसी को जिम्मा सौंपा गया है।

अब महोत्सव में मनचलों और हुड़दंग करने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज सेतिया ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2024 में गत्त दिवस एक स्टॉल पर एक शिल्पकार द्वारा शराब पीने की शिकायत मिली। इस शिकायत को गंभीरता से लेकर संबंधित संस्थान को अवगत करवाया गया और जांच करने के आदेश भी दिए गए है। इस दौरान संबंधित शिल्पकार को केडीबी की तरफ से नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए है। अगर जांच में शिल्पकार दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, यहां तक की उसका स्टॉल भी रद्द किया जाएगा। इस महोत्सव में ब्रहमसरोवर पर किसी भी व्यक्ति व शिल्पकार को नशे व शराब का सेवन करने की इजाजत नहीं है। अगर कोई भी आदेशों की अवहेलना करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जहां पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है, वहीं मेले में मनचलों और हुड़दंग करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए एक निजी एजेंसी को जिम्मा सौंपा गया है। इस एजेंसी ने 50 कर्मचारियों को ब्रहमसरोवर पर नियुक्त किया है और इन सभी कर्मचारियों के पास वॉकी टॉकी सिस्टम है। इस एजेंसी को सख्त हिदायत भी जारी की गई है कि ब्रहमसरोवर पर व्यवस्था बनाए रखने में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं होगी। इस एजेंसी ने मेले में अपना जिम्मा संभाल लिया है और यह एजेंसी नियमित रुप से कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अधिकारियों को रिपोर्ट करेगी। इस मौके पर उपनिदेशक डा. प्रीतम सिंह, केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, सदस्य विजय नरुला आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Realme V60 Pro में 5,600mAh बैटरी और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस

यह भी पढ़ें: Yamunangar News : एंटी स्मॉग गन से शहर का प्रदूषण हो रहा कम, लोगों को मिल रही राहत की सांस – आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें:  Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिवम सैनी बने प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर