Kurukshetra News : गांव भगवानपुर में दादा नगर खेड़े के जीर्णीद्धार के बाद किया गया विशाल भंडारे का आयोजन

0
161
A huge Bhandara was organized after the renovation of Dada Nagar Kheda in village Bhagwanpur.
गांव भगवानपुर में दादा नगर खेड़े पर हवन यज्ञ करवाते हुए पडि़त।

(Kurukshetra News) बाबैन। गांव भगवानपुर में पूजा पाठ के बाद दादा नगर खेड़े जीर्णीद्धार किया गया। रविवार को सुबह पडि़त पवन शर्मा के नेतृत्व में अन्य पडितों ने गांव में सुख समृद्धि के लिए दादा नगर खेड़े की पूजा अर्चना की गई व हवन यज्ञ करके विशाल भड़ारे का आयोजन किया गया। इस दौरान वातावरण दादा नगर खेड़े के जयकारों से गूंज उठा।

उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीणों की आस्था है कि जो भी ग्रामीण दादा खेड़ा से मनोकामना मांगता है उसकी हर मन्नत पूरी होती है। उन्होंने ने कहा कि दादा नगर खेड़े की विधिवत सच्चे मन से पूर्जा अर्चना करने से मन वचिंत फल मिलता है और मन की शांति प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए और इस प्रकार के आयोजनों से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। इस मौके पर समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।