(Kurukshetra News) लाडवा। शहर की सामाजिक संस्था श्री अग्रवाल सभा ने महिला इकाई व युवा इकाई के साथ मिलकर महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा निकाली। प्रकल्प संयोजक सुनील गर्ग ने बताया कि लाडवा में 30 वर्षों के पश्चात महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई जिसका शुभारम्भ समाजसेवी मुकेश गर्ग व विनय गर्ग द्वारा नारियल फोड़ कर व झंडी दिखा कर किया गया।
शोभा यात्रा में कुलदेवी महालक्ष्मी जी, महाराजा अग्रसेन सहित 18 गौत्रों की झांकिया शामिल थी। शोभा यात्रा लाला जमना दास अग्रवाल पार्क से प्रारम्भ होकर नगर खेड़े से होती हुई बजाजा बाजार से गुजर कर महाराजा अग्रसेन चौक पर पहुंची जहां पूर्व विधायक रमेश गुप्ता द्वारा मुख्यातिथि के रूप में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व ध्वजारोहण किया गया।
पूर्व विधायक रमेश गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन द्वारा एक ईंट एक रुपया का सिद्धांत देकर न केवल पूरे समाज मे समाजवाद का सिद्धांत दिया बल्कि एक दूसरे का सहयोग करने की भी पूरे समाज को प्रेरणा दी। शोभा यात्रा का शहर में जगह जगह विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। जिसमें सनातन धर्म महावीर दल, वामन द्वादशी मेला समिति, श्री राम हनुमान रामलीला समिति, रोमी गर्ग लाला व रोटरी क्लब शामिल हैं। शोभा यात्रा बाबा बंसी वाला वृद्धाश्रम पर सम्पन्न हुई जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…