Kurukshetra News : महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

0
109
A grand procession was taken out during Maharaja Agrasen Jayanti celebrations
  • महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण व ध्वजारोहण

(Kurukshetra News) लाडवा। शहर की सामाजिक संस्था श्री अग्रवाल सभा ने महिला इकाई व युवा इकाई के साथ मिलकर महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा निकाली। प्रकल्प संयोजक सुनील गर्ग ने बताया कि लाडवा में 30 से अधिक वर्षों के पश्चात महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका शुभारम्भ समाजसेवी मुकेश गर्ग व विनय गर्ग द्वारा नारियल फोड़ कर व झंडी दिखा कर किया गया। शोभा यात्रा में कुलदेवी महालक्ष्मी जी, महाराजा अग्रसेन सहित 18 गौत्रों की झांकिया शामिल थी।

कुलदेवी महालक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन जी की झांकी सहित 18 गौत्रों के रथ शोभा यात्रा में शामिल

शोभा यात्रा लाला जमना दास अग्रवाल पार्क से प्रारम्भ होकर नगर खेड़े से होती हुई बजाजा बाजार से गुजर कर महाराजा अग्रसेन चौक पर पहुंची। जहां पूर्व विधायक रमेश गुप्ता द्वारा मुख्यातिथि के रूप में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व ध्वजारोहण किया गया। पूर्व विधायक रमेश गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी द्वारा एक ईंट एक रुपया का सिद्धांत देकर न केवल पूरे समाज मे समाजवाद का सिद्धांत दिया बल्कि एक दूसरे का सहयोग करने की भी पूरे समाज को प्रेरणा दी। शोभा यात्रा का शहर में जगह जगह विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। जिसमें सनातन धर्म महावीर दल, वामन द्वादशी मेला समिति, श्री राम हनुमान रामलीला समिति, रोमी गर्ग लाला व रोटरी क्लब शामिल हैं। शोभा यात्रा बाबा बंसी वाला वृद्धाश्रम पर सम्पन्न हुई। जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा