(Kurukshetra News) बाबैन। बाबैन में खेडा मंदिर सेवा समिति के द्वारा पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ गणपति पूजा व भव्य कलश यात्रा के द्वारा किया गया। पंडित वीरभान शर्मा के द्वारा शुद्ध मंत्रोच्चारण के साथ गणपति पूजा करवाई गई और गांव के सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी, खेडा मंदिर सेवा समिति के प्रधान राम ऋषि सैनी, मुख्य यजमान फकीर चंद सैनी, नंबरदार ज्ञान चंद, राम सिंह, सुरेंद्र शर्मा, रंगी राम शर्मा, गुरचरण सैनी, ईश्वर सिंगला, रामकुमार सैनी, नवतेज गील, कृष्ण कुमार, अश्वनी सिंगला, जीत अरोडा, राजेश सैनी, अनिल शर्मा, महिंद्र सैनी, महिला मंडल की प्रधान प्रवीन मंगला, सरोज छाबडा, पुष्पा गर्ग व अन्य महिलाएं मौजूद रहे।

कलश यात्रा में महिलाओं व ग्रामीणों लिया बढ चढ कर हिस्सा

इसके साथ ही गांव की सुख समृद्धी के लिए भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया और यह यात्रा सुनारियों चौंक व बाबैन के मुख्य चौंक को होते हुए खेडा मंदीर पर पहुंची। इस यात्रा का ग्रामीणों के द्वारा पुष्प वर्षा करके जोरदार स्वागत किया गया। खेडा मंदिर सेवा समिति के प्रधान राम ऋषि सैनी ने बताया कि पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ गांव की सुख, समृद्धी व शांति के लिए करवाया जा रहा है और सभी ग्रामीणों सें अपील करते हुए कहा कि इस आयोजन में बढ चढ कर हिस्सा लें।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : फारेस्ट टीम ने की गांव नागलपत्ती में रेड, 6 क्विंटल खैर की लकड़ी के अलावा सांभर का सींग बरामद

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ग्रैप-4 को कड़ाई से लागू करवाएं अधिकारी : उपायुक्त