(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर ने कहा कि उपमंडल पिहोवा के गांव बाखली में करोड़ों रुपए की लागत से 33 केवी का पावर सब-स्टेशन तैयार किया जाएगा। इस पावर सब स्टेशन से पिहोवा के साथ लगते कई गांवों को फायदा मिलेगा और बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। अहम पहलु यह है कि इस सब स्टेशन के लिए 16 कनाल की भूमि यूएचबीवीएन को देने के लिए प्रस्ताव भी पारित किया गया है।

सब स्टेशन के लिए 16 कनाल भूमि यूएचबीवीएन को देने का प्रस्ताव पारित

जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर मंगलवार को पंचाचत भवन के सभागार में जिला परिषद के 124वीं बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर,मुख्य कार्यकारी अधिकारी विरेन्द्र चौधरी ने एफएफसी स्कीम के तहत प्राप्त राशि के वितरण,ग्राम पंचायत बाखली कलां खंड पिहोवा की भूमि के यूटिलाइजेशन प्लान, पंचायत भवन, कुरुक्षेत्र के भवन जिला परिषद को सौंपने बारे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिप वार्डों में विकास के कार्य में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस जिला के सभी गांवों का शहर की तर्ज पर विकास किया जाएगा।

नाले-नालियों के पानी के खरपतवार को तालाब तक रोकने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के साथ कार्य करने के प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर ने कहा कि गांव बाखली में सर्व सम्मति के साथ हरियाणा बिजली वितरण निगम को 33 केवी का पावर सब स्टेशन स्थापित करने के लिए 16 कनाल जमीन देने का प्रस्ताव पारित किया है। इसके साथ ही नाले-नालियों से तालाब तक खरपतवार ना पहुंचे। इसके लिए एक प्रोजैक्ट पर काम किया जाएगा। इस प्रोजैक्ट के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के साथ मिलकर काम किया जाएगा। इससे तालाबों की सफाई संभव हो सकेगी। इस प्रस्ताव को भी हाउस ने सर्व सम्मति से पास कर दिया है।

उन्होंने कहा कि हाउस के समक्ष जिला परिषद के सभी वार्डों में स्कूलों के शौचालयों, चौपालों, आंगनवाडी केन्द्रों की मुरम्मत के साथ-साथ अन्य विकास कार्य करने के लिए 94 लाख रुपए के बजट जारी करने को भी अनुमति दी है। इसके साथ ही पिछली मीटिंग में जितने भी विकास कार्य को सहमति दी गई थी, उन विकास कार्यों को भी तेज गति के साथ पूरा किया जाएगा। जिप चेयरमैन ने कहा कि जिन गांव में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है, उन गांवों में सम्बन्धित विभाग की तरफ से स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जाएगा।

जिप अध्यक्षा ने कहा कि गांवों में खेलों का सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस विषय पर खेल विभाग और पंचायत विशेष फोकस रखेगा। इसके अलावा गांवों में पानी को बचाने तथा फसल विविधिकरण को अपनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाए ताकि कुरुक्षेत्र को डार्क जोन की स्थिति से उभारा जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिन रात गांव व शहरों के विकास करवाने के प्रति योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम कर रहे है और विकास कार्यों के लिए सरकार की तरफ से कभी बजट की कमी नहीं होगी। इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ विरेन्द्र चौधरी, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन डीपी चौधरी, लेखा अधिकारी सत्यभूषण सहित सभी जिप पार्षद मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स