सेक्टर 3 और 4 के बीच मुख्य मार्ग के निर्माण पर खर्च होगी 97 लाख की राशि: सुधा

0
334
97 lakh will be Spent on the Construction of the Main Road
97 lakh will be Spent on the Construction of the Main Road
इशिका ठाकुर, Kurukshetra News:
नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा ने कहा कि सेक्टर 3 और 4 के मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। इस सडक़ के निर्माण कार्य पर सरकार की तरफ से 97 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस सडक़ के बनने से सेक्टरवासियों को काफी राहत मिलेगी।

सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ

निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा सोमवार को सेक्टर 3 और 4 के मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी। इससे पहले नप की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा ने विधिवत रुप से सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

सडक़ की काफी खराब हालत

97 lakh will be Spent on the Construction of the Main Road
97 lakh will be Spent on the Construction of the Main Road

उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से जिंदल चौंक से सम्राट हाउस तक जाने वाली मुख्य सडक़ की हालत काफी खराब थी। इस सडक़ का निर्माण कार्य करने के लिए अनुमानित बजट तैयार कर प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया। सरकार ने अब इस सडक़ निर्माण करवाने के लिए मंजूरी और बजट की स्वीकृति दे दी है।

एजेंसी को सामग्री की गुणवता पर विशेष फोकस

उन्होंने कहा कि जिंदल चौंक से सेक्टर 30 की तरफ जाने वाली सडक़ का निर्माण निर्धारित समयावधि के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। इस सडक़ का निर्माण करने वाली एजेंसी को सामग्री की गुणवता पर विशेष फोकस रखना होगा। इस शहर में विधायक सुभाष सुधा के अथक प्रयासों से धीरे-धीरे सभी सडक़ों का निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है।

इस मौके पर उपस्थित थे

97 lakh will be Spent on the Construction of the Main Road
97 lakh will be Spent on the Construction of the Main Road

इस मौके पर डा. सुशील टाया, केवल कृष्ण, दुष्यंत बख्शी, अनिल कुमार, स्वर्ण सिंह, राकेश कुमार, बिंदिया आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन