Kurukshetra News : मरचहेडी से राजस्थान गोगामेडी जा रहे 8 श्रद्वालुओं की नरवाना के पास दर्दनाक मौत

0
247
8 devotees going from Marchhedi to Rajasthan Gogamedi died a painful death
गांव रामपुरा में गुलजार सिंह का शव एंबुलैंस से उतारते हुए।

(Kurukshetra News) बाबैन। जिला कुरूक्षेत्र के थाना बाबैन के निकटवर्ती गांव मरचेहडी से गत रात्रि गोगामेडी राजस्थान में माथा टेकने जा रहे आठ श्रद्वालुओं की दर्दनाक मौत से गांव ही नहीं बल्कि पूरे इलाके में शोक की लहर दौड गई और मृत्कों के परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है।

मृतकों में पांच पुरूष, दो महिलाओं एक बच्चा शामिल, 8 लोगों की हालत गंभीर

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मरचेहडी से अलग-अलग परिवारों के करीब 19 लोग टाटा मैजिक गाडी में बैठकर गोगामेडी में जा रहे थे और एक ड्राइवर राजबीर व हलवाई गुलजार सिंह सहित कुल 21 लोग रवाना हुए और जैसे ही उनकी गाडी रात करीब 1 बजे नरवाना के गांव बिधराना के पास पहुंची तो श्रद्वालुओं की गाडी को पीछे से एक ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाडी में सभी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई और कुछ ने मौके पर ही दम तोड दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर तक श्रद्वालुओं में से कुलदीप सिंह उम्र 54 साल, सलोचना उम्र 45 साल, लवली उम्र 15 साल, तेजपाल उम्र 56 साल, गुलजार सिंह 42 साल, जयपाल उम्र 45 साल, ईशरो देवी 60 साल, व ड्राईवर राजबीर सुनारियां उम्र 62 साल की मौत हो चुकी थी और कुछ की हालत बुहुत गंभीर बताई जा रही है और अन्य 8 लागों की हालत गंभीर है। ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि मृतकों में ईशरो देवी मरचहेडी गांव में रिश्तेदारी में आई हुई थी और लवली भी कुरूक्षेत्र से मरचहेडी में अपने नाना-नानी के पास आया हुआ था जबकि ड्राइवर राजबीर सुनारियों से है व हलवाई गुलजार सिंह गांव रामपूरा से हैं ।